कनार के सबसे बड़े ढोल की थाप पर सीएम ने किया ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ
बच्चों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री द्वारा बच्चों को चॉकलेट भेंट की

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दो प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेलों का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने चमोली के गौचर में मेले का शुभारंभ करने के उपरांत सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के जौलजीबी में काली एवं गोरी नदी के संगम तट पर स्थित जौलजीवी में पारंम्परिक एवं व्यापारिक जौलजीबी मेले का शुभारंभ किया। जौलजीबी पहुंचे सीएम धामी ने मेला स्थल के निकट स्थित मंदिर में दर्शन किए। मेला स्थल पर भाजपाइयों व आयोजन समिति द्वारा सीएम धामी का फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
कनार के सबसे बड़े ढोल के थाप पर मुख्यमंत्री धामी ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। मेले धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देते हैं। यहां आयोजित होने वाला जौलजीबी मेला भारत नेपाल के मैत्री संबंधों को भी बढ़ाता है। इस दौरान बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री द्वारा बच्चों को चॉकलेट भेंट की। इस अवसर पर सीएम ने केएमवीएन द्वारा काली नदी में आयोजित राफ्टिंग प्रशिक्षण का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्रवासी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।