

देहरादून – बीते दिवस उत्तराखंड शासन द्वारा पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिसमें जिलों के कप्तान सहित अन्य पुलिस अधिकारियों भी तबादले किए गए हैं।
इस संबंध में शासन द्वारा जारी तबादला आदेश के मुताबिक जहां पुलिस महानिरीक्षक,कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनन्द भरणे को पुलिस महानिरीक्षक पीएंडएम बनाया गया है। वहीं डीआईजी डॉं योगेन्द्र सिंह रावत को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त अब तक देहरादून के एसएसपी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे दिलीप सिंह कुंवर को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना बनाया गया है,जबकि देहरादून जिले की कमान अब अजय सिंह के हाथों में सौंपी गई है। बता दें कि अजय सिंह अब तक हरिद्वार जिले के एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे,अब उनके स्थान पर चमोली एसपी प्रमेंद्र डोबाल को हरिद्वार का नया एसएसपी बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त रेखा यादव को चमोली का एसपी जबकि प्रहलाद नारायण मीणा को नैनीताल जिले के एसएसपी की व नैनीताल एसएसपी पंकज भट को 46 वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर के सेनानायक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इधर वरिष्ठ पत्रकार मुकेश देव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।। बीते दिनों पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करने के साथ ही अन्य विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर पत्रकार व अन्य सामाजिक संगठनों ने विधानसभा का घेराव कर उचित कार्रवाई की मांग की थी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।