कलाकारों के शानदार प्रस्तुतिकरण को दर्शकों ने काफी सराहा
प्राचीन श्रीराम लीला कमेटी रजि. के रंगमंच पर..........

हरिद्वार – हरिद्वार की प्राचीन श्रीराम लीला कमेटी रजि. के रंगमंच पर कैलाश लीला रावण दरबार व रावण वेदवती संवाद की लीला का मंचन किया गया। रावण के अभिनय में रंगमंच के जाने माने कलाकार अमित व वेदवती के अभिनय में मंच की कलाकार कुनिका द्वारा शानदार संवाद से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कैलाश लीला के दृश्य में शंकर का अभिनय विवेक नयन (राजा) पार्वती अंशु कोरी व नंदीगण के अभिनय में आदित्य चावला ने रावण के साथ संवाद किये।

कलाकारों के शानदार प्रस्तुतिकरण को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। इस दौरान रावण ने देवताओं से युद्ध करके सभी को बंधक बनाकर दरबार में लाने के लिए अपने सैनिकों को कहने की प्रस्तुति दी गई। देवताओं के अभिनय में वरूण – शेखर जौहरी, कुबेर-अकिंत ठाकुर, पवन- राघव, अग्नि- सीटू गिरी व मन्दोदरी- पूजा शर्मा, ब्रह्मा- मनोज शर्मा, रावण के सैनिको में पवन व माणिक गिरी आदि आदि ने अभिनव किया।
इस अवसर पर रामनीला के मंच पर पहुंचे अतिथियों का श्री रामलीला संपति कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार भसीन, मंत्री रविकांत अग्रवाल एवं श्री रामलीला कमेटी रजि. के अध्यक्ष विरेन्द्र चड्डा, महामंत्री महाराज कृष्ण सेठ और मुख्य दिग्दर्शक भगवत शर्मा मुन्ना ने स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं पटका पहना कर स्वागत किया। मंच का संचालन डॉ. संदीप कपूर और विनय सिंघल द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।