सब्जी की पेटियों से अवैध शराब बरामद
26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आगामी विधान सभा उप चुनाव में आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत चमोली पुलिस द्वारा जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत जोशीमठ क्षेत्र में पुलिस ने एक आरोपी को 26 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक पिकअप वाहन में सब्जी की पेटियों की आड़ में मलारी की ओर अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन की जा रही है। सूचना पर पुलिस द्वारा सुराईथोटा बाजार के निकट चेकिंग के दौरान आरोपी देवेंद्र कुमार, निवासी ग्राम.सैफपुर खादर थाना मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र. 32 वर्ष को पिकअप में 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ कोतवाली जोशीमठ में धारा.60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय सिंह नेगी, आरक्षी अरुण गैरोला, आरक्षी हरीश कांडपाल व चालक प्रकाश बलोदी शामिल थे।