कार चालक महिला मिली नशे की हालत में
उपद्रव कर रहे 05 युवकों के विरूद्ध की कार्रवाई

अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार सड़क दुर्घटनांओं की रोकथाम को लेकर सभी थाना, चौकी प्रभारियों, निरीक्षक यातायात, इंटरसैप्टर प्रभारी, यातायात व उपनिरीक्षक को ओवर सवारी, रैश ड्राईविंग, नशे में वाहन चलाने वाले, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देशों के क्रम में आज इंटरसैप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे व टीम द्वारा शिखर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान 01 युवक को बाईक में तीन सवारी बैठाकर रैश ड्राईविंग कर फर्राटा भरते हुए पाया गया और युवक द्वारा चालान से बचने के लिये अपनी बाईक के रियर साईड नंबर प्लेट भी हटाई थी । इंटरसैप्टर प्रभारी द्वारा युवक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए बाईक को सीज किया गया ।
अल्मोड़ा के राजकीय इण्टर कालेज, नौगांव धौलछीना के पास कुछ असामाजिक तत्वों के भीड़ लगाकर उपद्रव करने की सूचना पर
थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे 05 युवकों को गिरफ्तार किया गया और पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। युवकों को माता.पिता को बुलाकर काउंसिलिंग करने के साथ ही भविष्य में इस प्रकार के कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।