
स्टैटिक सर्विलांस टीम ने घाट में चैकिंग के दौरान कार से 1,99,500 रूपए की नकदी बरामद की। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त एन्ट्री प्वॉइन्टों के बैरियरों पर एसएसटी स्टैटिक सर्विलांस टीमों को नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अवैध रूप से नकदी व अन्य अवैध सामग्रियों को जब्त किया जा रहा है।
जिस क्रम में स्टैटिक सर्विलांस टीम व चौकी घाट पुलिस टीम द्वारा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जावेद हसन व एसएसटी प्रभारी विपिन विश्वकर्मा, अपर उप निरीक्षक जगत सिंह, होम गार्ड मनोज कुमार द्वारा चौकी घाट बैरियर पर संयुक्त चैकिंग के दौरान चम्पावत की ओर से पिथौरागढ़ को आ रही वाहन फॉर्च्यूनर कार को रोककर तलाशी लेने पर वाहन से कुल. 1,99,500 (एक लाख निन्यानवे हजार पाँच सौ रुपये) रूपए की नकद धनराशि बरामद हुई।
संबंधित व्यक्ति सुनील कुमार निवासी गोठी कालिका, धारचूला के पास धनराशि से सम्बन्धित कोई भी वैध कागजात नहीं थे। जिसके द्वारा वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के उक्त धनराशि ले जाई जा रही थी, जिसका उपयोग लोकसभा चुनाव में प्रलोभन व दुरुपयोग आदि में इस्तेमाल किया जा सकता था, जिस पर टीम द्वारा उक्त बरामद धनराशि को सीज किया गया। पुलिस की अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
पिथौरागढ़ के बेरीनाग महाविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर डीपी भट्ट की उपस्थिति में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए विभाग के डॉ. अमन वर्मा द्वारा छात्र.छात्राओं को विभिन्न कीटों के प्रकार प्रजातियां उनके प्राकृतिक निवास एवं प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में कीटों के योगदान के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विभाग की डॉ. वंदिता कांडपाल ने प्रतिभागियों को कार्यशाला की कार्य योजना उद्देश्य एवं होने वाले लाभ के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। विद्यार्थियों ने विभिन्न समूह में विभाजित होकर महाविद्यालय परिसर में क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न प्रजातियों के कीटों का एकत्रीकरण किया।
तत्पश्चात विभाग में एकत्रित कीटों के पहचान एवं संरक्षण के बारे में जानकारी लेकर उन्हें इंसेक्ट कैबिनेट में व्यवस्थित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा निर्मित करने में विभाग प्रभारी डॉ कंचन भंडारी का सराहनीय योगदान रहा। साथ ही फील्ड विजिट के दौरान विद्यार्थियों द्वारा कीटों की प्राकृतिक आवास स्थल को स्वच्छ रखने के लिए कूड़ा सामाग्री प्लास्टिक आदि का भी निस्तारण किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राचार्य भटृ ने जंतु विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने एवं अपने आसपास के प्राकृतिक स्थल में कीटों की गतिविधियों का निरीक्षण करने को प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में डॉ लीलाधर मिश्रा, डॉ प्रतिभा नेगी, विपिन पाठक, शमशेर बोरा सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।