कालेज के निकट से गिरफ्तार हुए दो स्मैक तस्कर
बाहरी व्यक्तियों की दुकानों पर मार्किंग किये जाने की कार्रवाई पर नाराजगी

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर अल्मोड़ा पुलिस अधीक्षक देंवेंद्र पींचा के आदेशनुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है जिसके तहत पुलिस टीम ने दो आरोपियों को 15.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी, एएनटीएफ टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान एसएसजे कैम्पस रोड अल्मोड़ा के पास मोटर साईकिल में सवार दो युवक संजय सिंह रावत उम्र.25 वर्ष पुत्र भीम सिंह निवासी पुनौली लमगड़ा के कब्जे से 8.90 ग्राम व अरविन्द कुमार आर्या उम्र. 28 वर्ष पुत्र मोहन राम आर्या निवासी भ्यारखोला के कब्जे से 6.50 ग्राम कुल. 15.40 ग्राम स्मैक स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए मोटर साईकिल को सीज किया गया तथा कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। बरामद स्मैक की कीमत चार लाख से अधिक आंकी गई है।
कुछ लोगों पर जबरन जमीन खरीद कर हस्तांतरण का प्रयास करने के आरोप लगाते हुए पिथौरागढ़ के सौड़लेख के ग्रामीणों ने इस मामले पर रोक लगाए जाने की मांग की है। मांग पर गौर न करने पर उन्होंने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्राम प्रधान फकीर राम सहित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित कर कहा है कि ग्राम पंचायत सौड़लेख में शतप्रतिशत अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं, लेकिन यहां कुछ भूमाफियाओं द्वारा नियमों को ताक पर रखकर जबरन जमीन खरीद कर हस्तांतरण का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने शीघ्र इस पर रोक नहीं लगाए जाने पर आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
पिथौरागढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र दुर्लेख जौरासी में पोषण माह दिवस मनाया गया और विभिन्न प्रकार की दालें, अनाज व घरेलू पकवानों की प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं को पोषणयुक्त आहार के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान चार महिलाओं की गोद भराई भी की गई और सात माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। । बाल विकास परियोजना प्रभारी हंसा ठगुन्ना ने महिलाओं को प्रोटीनयुक्त आहार लेने और धात्री महिलाओं को छह माह तक बच्चे को अपना दूध पिलाने की बात कही। उन्होंने महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना व अन्य विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में हेमा अवस्थी, भारती खोलिया, मीना बोरा, कलावती देवी, धर्मा खोलिया, हेमा बोरा, चंद्रा, कौशल्या मनौला, हंसी महर, गीता देवी, जमुना, बसंती आदि मौजूद थे।
वाहनों के अधिग्रहण के मामले में वाहन स्वामियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी के बाद टैक्सी यूनियन अपनी बात रखते हुए साफ किया है टैक्सियों के अधिग्रहण से कोई समस्या नहीं है लेकिन चुनाव में लगाये जाने वाले वाहनों का भुगतान समय से हो इसकी जवाबदेही तय की जाये। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष नवल किशोर ने कहा है कि चुनावों के लिए टैक्सियां अधिग्रहित की जाती हैं इसका कभी कोई विरोध नहीं किया गया है। यूनियन ने कोरोना काल में भी निस्वार्थ भाव से वाहन प्रशासन को उपलब्ध कराये थे लेकिन पूरा कार्य कराये जाने के बाद भी टैक्सी मालिकों को भुगतान के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव, वर्ष 2019 में हुए निकाय चुनाव और उसके बाद कोरोना काल में टैक्सियों का अधिग्रहण किया गया था इसके भुगतान के लिए टैक्सी संचालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अपने खर्च पर देहरादून के चक्कर काटकर धनराशि अवमुक्त कराई गई। वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनावों की पूरी धनराशि अभी तक टैक्सी संचालकों को नहीं मिल पाई है। उन्होंने पूछा है वाहन तो अधिग्रहित तो कर लिये जाते हैं लेकिन भुगतान के वक्त वाहनों को अधिग्रहित करने वाले विभाग क्यों पीछे हट जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब टैक्सी संचालकों को अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी रही है। टैक्सी यूनियन चुनाव के लिए वाहन उपलब्ध कराने का कोई विरोध नहीं कर रही है लेकिन भुगतान की स्थिति वाहनों के अधिग्रहण से पहले स्पष्ट की जाये।
पिथौरागढ़ के धारचूला में बाहरी व्यापारियों को लेकर गर्माये माहौल को देखते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने धारचूला पहुंचकर उन्होंने बाहरी व्यक्तियों की दुकानों पर मार्किंग किये जाने की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लोग शांति बनाये रखे। आने वाले समय में धारचूला पर्यटन का बड़ा हब बनने जा रहा है लोगों को काम करने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। जिलाधिकारी रीना जोशी ने आगामी चुनाव, होली, रमजान और नगर में चल रहे हालातों को लेकर नगर के विभिन्न समुदायों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि बाहरी व्यापारियों की दुकानों पर चिंहीकरण की कार्रवाई कतई उचित नहीं है। उन्होंने लोगों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए शांति बनाये रखने को कहा। उन्होंने कहा शांति व्यवस्थ में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
बैठक में मौजूद जनजाति संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र नबियाल और गुंजी की सरपंच लक्ष्मी गुंज्याल ने आदि कैलास और ऊं पर्वत दर्शन के लिए हेली सेवा शुरू किये जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित शिवधाम योजना के कार्य स्थानीय जनता को विश्वास में लेकर कराये जाये। पूर्व प्रधान जीवन मार्छाल ने मार्छा और सीपू के बीच ग्लेशियर से बंद पैदल मार्ग खुलवाये जाने की मांग रखी। व्यापार मंडल महासचिव महेश गर्ब्याल ने कहा कि बाहरी लोगों से सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक स्थितियों पर प्रभाव पड़ रहा है। वीरेंद्र नबियाल ने खोतिला में पेयजल की समस्या रखी। बिजली की समस्या पर जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि व्यास घाटी को शीघ्र ही नेशनल ग्रिड से जोड़ दिया जायेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
पिथौरागढ़ के एलएसएम परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग और यूसर्क के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय सार्टिफिकेट कोर्स इन एडवांस क्वांटम मकैनिक्स कोर्स का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के डायरेक्टर प्रवीण सिंह बिष्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय फिजिक्स एंड ऐस्ट्रोफिजिक्स डिपार्टमेंट के दयाशंकर कुलश्रेष्ठ, किरोड़मल कालेज की प्रो. ऊषा कुलश्रेष्ठ ने प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यकम संयोजक डा.गरिमा पुनेठा ने कोर्स की जानकारी देते हुए बताया कि क्वांटम भौतिकी सबसे मौलिक स्तर पर पदार्थ और ऊर्जा का अध्ययन है, इसका उद्देश्य प्रकृति के निर्माण खंडों के गुणों और व्यवहार को उजागर करना है।
उन्होंने बताया कि पांच दिनों के कोर्स में पाल डिराक के क्वांटम यांत्रिकी के अमूर्त सूत्रीकरण का परिचय और मौलिक समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कोर्स के लिए 100 से अधिक आवेदन किये गये हैं। इनमें बेरीनाग, अल्मोड़ा, हल्द्धानी और पंतनगर यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रायें प्रतिभाग कर रहे हैं। शुभारंभ अवसर पर कैंपस के निदेशक हेम चंद्र पांडेय, प्राचार्य डा.पुष्कर सिंह बिष्ट, डा.डीके उपाध्याय, प्रो.सरोज वर्मा, प्रो.प्रेमलता पंत, डा.तिलक जोशी, डा.एमएस गुरूरानी, डा.दीपक कुमार, डा.किरन पंत, डा.नंदन कार्की, डा.मनीषा बिष्ट, डा.अंकिता जोशी सहित अन्य प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।