कालेज के निकट से 28 वर्षीय युवा स्मैक के साथ गिरफ्तार
आपरेशन क्रेक डाउन के तहत कार्रवाई जारी

चंपावत – मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ चंपावत पुलिस अधीक्षक देंवेंद्र पींचा के आदेशानुसार आपरेशन क्रेक डाउन के तहत कार्रवाई जारी है। जिसके तहत लोहाघाट थानाध्यक्ष मनीष खत्री की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा
थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा निकट डिग्री कॉलेज लोहाघाट से आरोपी विजय राय निवासी रायनगर चौड़ी उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 12.10 ग्राम स्मैक बरामद कर ’गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेन्द्र खडाय, उप निरीक्षक हरीश प्रसाद, उप निरीक्षक ललित पांडेय, कांस्टेबल अशोक वर्मा व मदन नाथ शामिल थे।

इधर आपरेशन क्रेक डाउन के तहत थानाध्यक्ष रीठा साहिब दीवान सिंह जलाल के निर्देशन में थाना रीठा साहिब क्षेत्रान्तर्गत पिनाना तलाडी बेला रोड से आरोपी हरिदत्त भट्ट निवासी ग्राम पिलाना तलाडी थाना रीठा साहिब जनपद चंपावत उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 215 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम थानाध्यक्ष सहित हेड कांस्टेबल पूरन नाथ व कांस्टेबल मुस्तफा अंसारी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।