NainitalPithoragarhUttarakhand News

किराए में रहने वाली महिला मिली मृत अवस्था में, फैली सनसनी

लोक गायक प्रहलाद मेहरा का निधन, सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया

नैनीताल के हल्द्वानी में किराए में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक मूलरूप से रूद्रपुर की रहने वाली महिला आस्था उर्फ अफसाना रामपुर रोड स्थित नीलांचल कालोनी में एक किराए के मकान में रहती थी। बताया जा रहा है कि महिला का पति महीने में एक दो बार ही यहां पर आता था। बुधवार आज महिला का शव संदिग्ध हालत में कमरे में पाया गया।

 

मकान स्वामी ने मामले की सूचना तत्काल चौकी को दी। सूचना मिलने के बाद टीपी नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई।। बताया जा रहा है कि अफसाना का पति 8 अप्रैल को रात में नशे में चूर होकर आया। सुबह चार बजे दोनों बच्चियों को लेकर चला गया था। आस्था उर्फ अफसाना भी दो दिन तक कमरे से बाहर नहीं निकली। तब मकान मालिक ने आस्था को फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था। मकान मालिक बुधवार को आस्था से मिलने उसके कमरे की ओर गया तो कमरे में दुर्गंध आ रही थी। मकान मालिक ने दो मंजिले में जाकर देखा तो अफसाना खून से लथपथ पड़ी हुई थी। सूचना पर टीपीनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं महिला के साथ रहने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

 

उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक प्रहलाद मेहरा का निधन हो गया है। प्रहलाद मेहरा के निधन से उत्तराखंड की संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई। 53 साल की उम्र में प्रसिद्ध लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा की हार्ट अटैक से हुए आकस्मिक निधन ने सबको स्तब्ध कर दिया है। मशहूर लोक गीत गायक ने हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर विभिन्न संगठनों ने दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

 

पिथौरागढ़ जनपद में 611 मतदान बूथों में से 306 बूथों पर वेबकास्टिंग लाइव से मतदान पूर्ण करवायी जायेगी। एलएसएम पीजी कालेज सभागार में वेबकास्टिंग टेक्निकल टीम एवं मास्टर ट्रेनरो ने वेबकास्टिंग में नियुक्त कार्मिकों को सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया ।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार वरनवाल ने कार्मिको से कहा कि सभी वेबकास्टिंग से संबंधित प्रशिक्षण के लिए अपने दायित्वों को भली भांति समझ लें। किसी तरह की शंका होती है तो मास्टर ट्रेनरों से प्रश्न करते हुए प्रशिक्षण के दौरान अपनी शंका को दूर कर सकते हैं ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन के कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो।

 

उन्होंने कहा कि आगामी 17 व 18 अप्रैल को संबंधित कार्मिक निर्धारित बूथ स्थलों पर ट्रायल बेस करते हुए वेब कैमरा स्थापित करने तथा मतदान दिवस के दिन अपनाई जाने वाली गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल करे ताकि आगामी 19 अप्रैल को मतदान दिवस पर किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को वेबकास्टिंग से संबंधित व्यवहारिक तथा सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान वेबकास्टिंग कार्मिकों को मतदान की गोपनीयता बनाते हुए वेब कैमरा स्थापित करने तथा मतदान दिवस के दिन अपनाई जाने वाली गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

 

बताया गया की मतदान से एक दिन पूर्व स्थापित वेब कैमरों को सक्रिय किया जाएगा, जिसका सेक्टर मजिस्टेट द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। बूथ पर मतदान गोपनीयता रखते हुए मतदान दिवस की सम्पूर्ण गतिविधि रिकार्ड की जाएगी। साथ ही यह भी बताया गया की यदि कमरे में कोई तकनीकी समस्या होने पर मोबाइल नंबर 9411597005 एवं 8126748754 में संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, नोडल वेबकास्टिंग हवलदार प्रसाद, सहायक नोडल अधिकारी प्रतीम भट्ट, मास्टर ट्रेनर उपेंद्र सिंह मेहरा दिनेश वर्मा, अमित कुमार, वेबकास्टिंग टीम के सदस्य सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते