कुमाऊनी भाषा के संरक्षण एवं संर्वद्धन में जुडे देशभर के भाषा प्रेमी सम्मेलन में करेंगे प्रतिभाग : डा. पंत
कुमाऊंनी भाषा के संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर लगातार प्रयासरत 51 लोग होंगे सम्मानित

पिथौरागढ़ : कुमाऊंनी भाषा के संरक्षण व संवर्द्धन सहित मानकीकरण और भाषा को संविधान की आंठवी सूचि में शामिल करने के लिए उचित प्रयासों को लेकर विस्तार से चर्चा करने के साथ ही सम्मेलन के दौरान कुमाऊंनी साहित्य, इतिहास एवं स्थानीय उत्पादों को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन के संयोजक डा. अशोक कुमार पंत ने मानस मंदिर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
इस दौरान उन्होंने आगामी 04 से 06 नवंबर को पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय 15 वें राष्ट्रीय कुमाऊंनी सम्मेलन के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुमाऊं भाषा के संरक्षण के संरक्षण एवं संवद्धर्न के प्रयासों की श्रंृखला में कुमाऊंनी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रसार समिति अल्मोड़ा के तत्वावधान में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि सम्मेलन में कुमाऊंनी भाषा, साहित्य और संस्कृति का अतीत, वर्तमान और भविष्य, आधुनिक जीवन के मूल्य, अलग.अलग बोली भाष के मध्य परस्पर आपसी संबंधों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सम्मेलन में देशभर से भाषाविद और साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है। डा. पंत ने कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान कुमाऊंनी लोक गीत, संगीत, वाद्य यंत्र, कवि सम्मेलन सहित अन्य विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कुमाऊंनी साहित्य, इतिहास एवं स्थानीय उत्पादों को लेकर प्रदर्शनी लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान कुमाऊंनी भाषा के संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर लगातार प्रयासरत 51 लोगों को कुमाऊंनी सहयोग सेवी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। डा. पंत ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आगे आने की अपील भी की। वार्ता के दौरान आयोजन समिति सचिव जनार्दन उप्रेती, सह संयोजक डा.दीप चौधरी. गजेंद्र सिंह बोरा, उपसचिव डा.किशोर पंत, प्रचार प्रभारी नीरज चंद्र जोशी प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन के दौरान पिथौरागढ़ के हुंड़ेती निवासी प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं जनकवि जनार्दन उप्रेती, जन्नू दा को शेरसिंह बिष्ट अनपढ़ कुमाऊंनी कविता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही युवा कवि पीयूष धामी को तारा जोशी स्मृति कुमाऊंनी युवा लेखन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी समिति के डा. हयात सिंह रावत ने दी है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।