कैडेटस के भविष्य निर्माण में एनसीसी होगी सहायक : ले.कर्नल तड़ागी
एनसीसी का दस दिवसीय इंस्टिट्यूशनल प्रशिक्षण शिविर

पिथौरागढ़ के राजकीय इंटर कालेज आठगांवशिलिंग में आयोजित एनसीसी दस दिवसीय इंस्टिट्यूशनल प्रशिक्षण शिविर का 80 उत्तराखंड वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी ने का निरीक्षण कर एनसीसी कैडेटस को आवश्यक जानकारियां दी।

इस दौरान उन्होंने भविष्य निर्माण में एनसीसी को सहायक बताते हुए लाभ उठाने की बात कैडेटस से कही। बीते चार से 13 अक्टूबर तक आयोजित शिविर में कैडेटस ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य बीसी जोशी ने लेफ्टिनेंट कर्नल तड़ागी का स्वागत किया। शिविर में बटालियन के सूबेदार परमन थापा द्वारा कैडट्स को हथियार संचालन, ड्रिल, मानचित्र अध्ययन, फील्ड क्राफ्ट, स्वास्थ्य और सुरक्षा, नागरिक अध्ययन विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आगे की खबर ……..
इस अवसर पर बटालियन के नव नियुक्त सूबेदार मेजर प्रताप सिंह बुंगला, एनसीसी अधिकारी प्रकाश पाठक, मन मोहन धामी, महेश मुरारी, जीके जोशी प्रशासनिक अधिकारी भुवन जोशी सहित कई अन्य स्टाफ मौजूद था।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।