कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग : बीते 17 दिनों के भीतर हुआ तीसरा हादसा
वाहन में चार आदि कैलास यात्री व चालक सहित दो स्थानीय लोगों के होने की संभावना

पिथौरागढ़ : बीते दिवस कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग, तवाघाट- लिपूलेख मार्ग में धारचूला की ओर आ रहा एक वाहन पांगला के आगे तंपा मंदिर के निकट अचानक अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गया। वाहन में आदि कैलास यात्रियों सहित पांच से छह लोगों के होने की संभावना जताई जा रही है। हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें स्थल पर पहुंची पर खड़ी चट्टान और गहरी खाई होने के कारण रेस्क्यू कार्य कर पाना संभम नहीं हो पाया। जिस कारण आज प्रातः से रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिए जाने की सूचना है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस दोपहर में आदि कैलास से धारचूला को आ रहा वाहन तंपा मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर से अधिक गहरी चट्ट्रानों वाली खाई से होते हुए काली नदी किनारे पहुंच गया। गहरी खाई होने के कारण वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर धारचूला थानाध्यक्ष केएस रावत मय उपकरणों व टीम के साथ स्थल को रवाना हुए। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। खड़ी चट्टान व गहरी खाई के कारण रेस्क्यू कार्य नहीं हो पाया, जो आज बुधवार को शुरू हुआ। वाहन में चार आदि कैलास यात्री व चालक सहित दो स्थानीय लोगों के सवार होने की संभावना जताई गई है। बुधवार आज सुबह टीम सदस्यों द्वारा रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिए जाने की सूचना मिली है।
बताते चलें कि बीते दिवस तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग पर बीते 17 दिनों के भीतर यह तीसरा हादसा हुआ है। बीते दिनों हुए दो हादसों में सात लोगों की मौत और दो घायल हुए थे, मंगलवार को तीसरा हादसा हुआ। बीते 17 दिनों के में 08 अक्ट्रूबर को नाबी से धारचूला को आ रहे एक वाहन में बूंदी और लामारी के मध्य थक्ती झरने के पास ऊपर से पहाड़ी दरकने से विशालकाय बोल्डर व मलबा आ गिरा और मलबे में वाहन दबने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक ही परिवार के पांच साल से 13 साल तक के तीन भाई बहन भी सवार थे । हादसे में तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत पर मृत बच्चों के पिता ने धारचूला कोतवाली में लापरवाही बतरने के आरोप लगाते हुए बीआरओ के खिलाफ तहरीर दी। बीते शुक्रवार को कालापानी से नावीढांग के मध्य ऊपर सड़क से नीचे सड़क में आकर एक कार पलट गई थी। कार में सवार दो लोग घायल हो गए थे। इसी मार्ग पर बीते दिवस तंपा मंदिर के पास फिर से वाहन खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।