क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयास जारी : टम्टा
नगर पालिका के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण अवसर पर ....

गंगोलीहाट/ पिथौरागढ़ – सूबे के मुख्यमंत्री गंगोलीहाट की समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जा रहा है। यह बात आज गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा ने गंगोलीहाट में नगर पालिका के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी देने के साथ लोगों से इनका लाभ उठाने की अपील की और विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए नगर पालिका गंगोलीहाट को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी बीएस नेगी ने राजकीय इंटर कॉलेज गंगोलीहाट की समस्याओं को विधायक सम्मुख रखते हुए समाधान की बात कही। विशिष्ट अतिथि एसडीएम गंगोलीहाट बीएस फोनिया ने विकास कार्यों में जनसहयोग की अपील की।
पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र पंत ने पदाधिकारियों से अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन करने की अपील की। समारोह की अध्यक्षता कर रही नगर पालिका की अध्यक्षा जय श्री पाठक ने भवन की स्वीकृति को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा का आभार व्यक्त कियां। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के पुनौली वार्ड में एक करोड़ 21.58 लाख की लागत से नवनिर्मित भवन तैयार हुआ है। नगर पालिका द्वारा सभी वार्डों में आवास विहीन लोगों को 145 आवास उपलब्ध कराए गए हैं जबकि 470 लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालयों से लाभान्वित किया गया है ।
34 फड़ व्यवसाईयों को ₹10000 का ऋण एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराया गया है उन्होंने प्रत्येक वार्ड में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने जन सहयोग के लिए स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर तहसीलदार चन्द्र प्रकाश आर्य, अधिशासी अधिकारी कमल कुमार, पूर्व प्रमुख ललित पाठक, सभासद मोहन कार्की, प्रभा कोहली, बहादुर राम, संजय बोरा, राजेंद्र धानिक, नीमा परगाई, तारा लाल चौधरी, हरीश पंत, राम सिंह बिष्ट, ठाकुर सिंह, कल्याण सिंह धनिक, किशन उप्रेती, प्रेम राम, जिला पंचायत सदस्य कल्याण राम, सहित दर्जनों लोग व नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ पत्रकार किशन पाठक द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।