क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयास जारी : विधायक महर
कार्यों के लिए की 40 लाख की घोषणा

पिथौरागढ़– पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत अड़किनी क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किया। भ्रमण के दौरान विधायक महर ने ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया साथ ही विकास कार्यों के लिए की 40 लाख की घोषणा की।

गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों ने विधायक द्वारा किए जा रहे कार्यो को लेकर आभार व्यक्त किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल सौन ने कहा कि विधायक महर के पूर्व कार्यकाल में अड़किनी क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश भंडारी ने कहा कि विधायक मयूख महर के प्रयासों से ही क्षेत्र के दूरस्थ नेपाल सीमा से लगे गांव हल्दू, आगर, जलतुरी सहित अन्य गांव सड़क सुविधा से जुड़ पाए। जिला पंचायत सदस्य जीवन कोहली सहित उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक महर द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान विधायक महर ने विधानसभा के विकास को लेकर प्रतिबद्ध होने की बात कही।
इस अवसर पर हरीश जोशी, श्याम सुंदर सिंह सौन, विक्रम सौन, कपिल सौन, केशर सिंह, नारायण कोहली, रोहन सौन, कमल सौन, गोविंद सौन, विपिन सौन, विक्की भटट सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।