खतेड़ा गांव में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
भागवत कथा जारी, आगामी सात जून को विशाल भंडारे का आयोजन

गंगोलीहाट नगर के खतेडा गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन के तीसरे दिन कथा व्यास किशोर जोशी ने मुख्य यजमान हरगोविंद उप्रेती एवं दीप चन्द्र उप्रेती आदि को विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई गई ।
दोपहर में कथा व्यास किशोर जोशी ने राजा परीक्षित को श्राप मिलना, सुखदेव के मुखारविंद से राजा परीक्षित का भागवत कथा को सुनना, सृष्टि वर्णन, भगवान का बरा अवतार लेकर हिरणाक्ष का वध किया जाना, सती देह त्याग, ध्रुव चरित्र सहित आदि अनेक कथाओं का वर्णन किया।
भागवत कथा श्रवण के लिए दूर.दूर से श्रद्धालु खतेडा गांव में पहुंच रहे हैं। भागवत कथा का परायण आगामी 07 जून को होगा, जिसमें आयोजित भंडारे में सभी से प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई है

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।