खाता हैक कर लाखों रूपए गायब करने वाली महिला को लिया हिरासत में
03 गिरफ्तार दर्जनों के खिलाफ कार्रवाई, पोषण पखवाड़ा

खाता हैक करके 3,47000 रूपये की ठगी करने वाले मामले में एक महिला को झारखण्ड से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पिथौरागढ़ कोतवाली में एनडी पाण्डे द्वारा तहरीर देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पुत्र के खाते को हैक करके तीन लाख .रुपये से अधिक गायब कर दिये । तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 आइपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कनालीछीना उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए साईबर सैल की मदद से मामले सम्बन्धित एक महिला आरोपिता निशा सिंह पत्नी नवीन कुमार सिंह निवासी बकारों झारखण्ड को उसके घर पर धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया तथा समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी ।
शराब पीकर वाहन चलाने में 03 वाहन चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहनों को सीज कर दिया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 97 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गई। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार जनपद में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जाजरदेवलउप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल व पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक त्रिलोक गिरी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
थानाध्यक्ष थल उप निरीक्षक मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रसियापाटा. बुंगाछीना रोड पर अलगड़ा की तरफ सुरेन्द्र सिंह को अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना थल में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में अपर उप निरीक्षक हरप्रीत सिंह द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पंकज सिंह नेगी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। चौकी प्रभारी ऐचोली उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक कृष्णा उर्फ कृष्ण राम को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 97 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
पिथौरागढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र गौरीहाट और रियांसी में बीते 9 मार्च से 23 मार्च तक बाल विकास परियोजना के तहत चल रहे पोषण पखवाड़ा चलाया के तहत आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले 03 से 06 साल के बच्चों के अभिभावकों कोपढ़ाई के साथ-साथ पोषणयुक्त भोजन दिए जाने, गर्भवती महिलाओं को आवश्यक सावधानियां बरतने एवं पौष्टिक खानपान, बच्चे का रखरखाव आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। साथ बालिकाओं में होने वाले शारीरिक बदलाओं मासिक धर्म के समय साफ सफाई का विशेष ध्यान कैसे रखा जाए इसके लिए पूरी जानकारी दी गई।
पोषण पखवाड़े में महिलाओं को जागरूक करने में गौरीहाट ग्राम प्रधान रेखा धरियाल, सुपरवाइजर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री हेमा धरियाल, रियांसी आंगनबाड़ी कार्यकत्री बबली चौहान, रियांसी ग्राम प्रधान राधिका देवी, उप प्रधान उमेद सिंह, सुपरवाइजर पुष्पा कार्की, सहायिका रेनू खड़ायत, साहियका रेनू खडायत, मीना देवी, सुमन बिष्ट, ममता बिष्ट आदि शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।