CrimeU S NagarUttarakhand News

खुलासा : केयर टेकर ही निकली हत्याकांड की मास्टर माइंड

किच्छा पुलिस ने घटना में शामिल महिला सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला सहित दो गिरफ्तार कर लिया। बीते जुलाई को आशीष जायसवाल निवासी पंजाबी कालोनी किच्छा जिला उधम सिंह नगर ने एक तहरीर देते हुए बताया कि बीते 29 जून को उसके चाचा परवीन ने सूचना दी कि उसकी मां अपने कमरे मे मृत अवस्था में मिली है।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मा का पंचायतनामा व पोस्टमार्ट की कार्यवाही की। दाह संस्कार के बाद पता चला कि उसकी मां के गले की सोने की चैन, हाथ की अगूंठी गायब थी। इस सम्बन्ध में जानकारी करने पर पता चला कि जिस रात यह घटना हुई थी उस रात मेरी माता विजय लक्ष्मी के साथ किच्छा पंत कालोनी की रहने वाली अंजली शर्मा पुत्री श्रीकान्त शर्मा थी जिसके परिवार से हमारी मम्मी की अच्छी जान पहचान थी अजली शर्मा से पूछा कि क्या मम्मी की तबीयत खराब थी तो वह हमे बार.बार गुमराह कर रही थी तथा जेवर के बारे में पूछा तो भी वह हमे गुमराह कर थी जिस पर हमे शक हुआ तो हमने अंजली के बार मे जानकारी की तो पता चला कि अंजली शर्मा का पंत कालोनी किच्छा मे मकान बन रहा है।

 

मकान मे काम कर रहे काफी लोगो की उधारी भी है जो अंजली शर्मा से पैसे मांगने का दबाव बना रहे है हमने अंजली शर्मा की हरकतो को देखने के लिए घर के आस पास लगे कैमरो को चैक किया तो देखा अंजली शर्मा किसी एक अन्य अंजान लडके के साथ हमारे घर के पास दिखी प्रार्थी के घर मे पडोस में लगे सीसी कैमरे में एक अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर अंजली शर्मा के साथ टहल रहा था जिसकी गतिविधियां सीसी टीवी कैमरे में संदिग्ध प्रतीत हो रही है उक्त अंजली शर्मा व अज्ञात टोपी वाले व्यक्ति ने लूटपाट करके प्रार्थी की माता की हत्या कर तथा गले में पहनी सोने की चैन, सोने की अगूंठी व पर्स लूट लिया है।

 

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना किच्छा में मामले से संबंधित विभिन्न धाराओं में अंजलि शर्मा व अन्य एक अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस टीमो का गठित की गई। कोतवाली किच्छा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा जानकारी जुटाते हुए सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन व मुखबिर की सूचना पर बीते दिवस आरोपिता अंजली पुत्री कान्त शर्मा निवासी पंत कालोनी किच्छा जिला उधम सिंह नगर व प्रकाश में आया आरोपी शिवम पुत्र अनिल निवासी ग्राम चीनोर थाना सदर जिला शाहजहांपुर उ0प्र0 को जेवरात व नकदी कुल.1400 रुपये व एक आधार कार्ड, दो मोबाईल फोन टच स्क्रीन के साथ हल्द्वानी.किच्छा रोड में बेनीमजार से आगे निर्माणाधीन जेल के सामने सडक किनारे से गिरफ्तार किया गया।

 

आरोपियों से पूछताछ में बताया कि दोनों ने मिलकर बीते 28 जून की रात को मृतका विजय लक्ष्मी की कुशन तथा पायदान से मुंह व गला दबाकर हत्या कर गले से सोने की चैन, हाथ से सोने की अंगूठी तथा पर्स जिसके अन्दर दो चांदी के सिक्के व 2500 रूपए लूट लिए। आरोपियों के कब्जे से मृतका विजय लक्ष्मी की हत्या कर लूटा गया माल बरामद हुआ। आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपियों को न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया।

Image

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते