खुलेआम जाम पे जाम टकराने वाले चार लोगों को किया गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर पुलिस एक्ट में किया चालान

धार्मिक, पर्यटक स्थलों व चारधाम यात्रा मार्गो के आस.पास मादक पदार्थों का सेवन कर देवभूमि की मर्यादा को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के आदेशानुसार पुलिस द्वारा की जा ही कार्रवाई के तहत कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैनूरी गधेरे के पास चार युवकों को नशे का सेवन करते हुए पाया।
सभी युवकों का सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर 81 पुलिस एक्ट तहत नकद चालान व आरोपियों के वाहनों का चालान कर संयोजन शुल्क वसूला गया। गिरफ्तार आरोपियों में शुभम मावड़ी, राधाकृष्णन फर्स्वाण, अंजुल फर्स्वाण व शिवराज सिंह सभी निवासी जोशीमठ चमोली हैं। इधर पुलिस अधीक्षक ने धार्मिक स्थलों एंव पर्यटक स्थलों में सार्वजनिक रुप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रखने की बात की कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।