खुशी : अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में लक्ष्मण सिंह महर परिसर ने मारी बाजी
अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी निश्चल चंद एवं एंजेल पुनेड़ा हुआ भव्य स्वागत

अल्मोड़ा : एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में आयोजित अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में लक्ष्मण सिंह महर परिसर चैंपियन पुरुष वर्ग में अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में लक्ष्मण सिंह महर परिसर ने लोहाघाट महाविद्यालय को 3.0 से पराजित कर ट्रफी पर कब्जा जमा लिया। महिला वर्ग में अल्मोड़ा परिसर ने लक्ष्मण सिंह महर परिसर को कठिन मुकाबले में 3.2 से पराजित किया। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की टेबिल टेनिस नॉर्थजोन टीम के लिए पिथौरागढ़ के दीपक मेहता, देवांग जोशी, दर्शन तिवारी, एवम महिला वर्ग में लीला लवली लवान, और प्रज्ञा जोशी का चयन हुआ है।
पुरुष एकल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के देवांग जोशी ने पिथौरागढ़ के दीपक मेहता को 2.1 से पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम की। महिला एकल में अल्मोड़ा परिसर की जिज्ञासा ने पिथौरागढ़ परिसर की प्रज्ञा जोशी को 2.1 पराजित किया। पिथौरागढ़ टीम के मैनेजर डा. सचिन बोहरा व इवीएम डा. नंदन सिंह कार्की थे। चैंपियनशिप जीतने पर प्राचार्य प्रो पुष्कर सिंह बिष्ट, निदेशक डा. हेम पाण्डे, क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह सहित अन्य प्राध्यापकों ने खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
पिथौरागढ़ : विगत दिनों चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके पिथौरागढ़ की एंजेल पुनेडा एवं निश्चल चंद का पिथौरागढ़ पहुंचने पर यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षक मुकुल पाठक एवं हॉकी प्रशिक्षक विनय किशोर के नेतृत्व में खेल प्रशिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि निश्चल चंद अंडर 15 में राष्ट्रीय चैंपियन और एंजेल पुनेडा अंडर 15 डबल्स में भारत की नंबर वन खिलाड़ी है।
इनकी इस उपलब्धि पर प्रभरी जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगत सिंह, बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष जीएस बुदियाल, भूपेश पंत, बैडमिंटन कोच भूपेश बिष्ट, दीपाकं वर्मा, निखिल महर, चंद्र सिंह धामी, नीरज सौन, सुनील प्रसाद, राजेंद्र धामी सहित अन्य ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इधर बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव स्वामी वीरेंद्रानंद महाराज ने दोनों ही खिलाड़ियों को खेल किट वितरण किए एवं दोनो की 12 वीं तक की पढ़ाई का जिम्मा स्वयं उठाया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।