NainitalUttarakhand News

खुशी: बच्चों व दादी को सकुशल पाकर माता-पिता व पोता-पोती

भटके हुए 03 मासूम बच्चों एवम 01 वृद्ध महिला को सकुशल परिजनों को किया सुपुर्द

पर्यटन सीजन के दृष्टिगत प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि अधिक भीड.भाड़ होने पर अक्सर छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग रास्ता भटक जाते हैं, इस सम्बंध में सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए सकुशल बरामदगी की जाए।

 

इसी क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है। भोटियापड़ाव पुलिस एवम तल्लीताल पुलिस द्वारा भटके हुए 03 मासूमों एवम 01 बुजुर्ग महिला का पता लगाकर उनके माता.पिता को सुपुर्द किया गया। भोटिया पड़ाव चौकी में सूचना प्राप्त हुई कि 02 बच्चे सतीश, निवासी राजपुरा एवं अजय प्राइमरी स्कूल सुभाष नगर भोटिया पड़ाव से छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचे हैं। सूचना पर देवेंद्र सिंह राणा चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, का0 पुष्कर सिंह रौतेला द्वारा आस.पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया। बच्चों ने बताया कि वह काठगोदाम बैराज में स्कूल की छुट्टी के बाद नहाने के लिए गए थे वापस आते समय रास्ता भटक गए।

 

दूसरे मामले में पुलिस को सूचना मिली कि हमजा जनपद बुलंदशहर अपने माता.पिता के साथ नैनीताल घूमने आया था और बिछड़ गया। पुलिस द्वारा तत्काल सेट के माध्यम से एवं लोकल नाव एवं टैक्सी वालों से संपर्क कर फोटो भी व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर की गई। इसके पश्चात तल्लीताल में रेस्टोरेंट मलिक ने बताया कि एक बच्चा यहां आस-पास घूम रहा है। पुलिस द्वारा बच्चों को सकुशल बरामद कर उसके माता.पिता के सुपुर्द किया गया।

 

दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि नेपाल की रहने वाली वृद्ध महिला सुकमा थापा उम्र. 85 वर्ष निवासी नेपाल जो कि अपने पोता.पोती के साथ नैनीताल घूमने आई थी भीड़.भाड़ में कहीं बिछड़ गई है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सेट के माध्यम से सभी संबंधित को सूचित कर और फोटो नैना देवी मंदिर के आस.पास एवं व्हाट्सएप के माध्यम से ग्रुप में शेयर किया गया। पुलिस के लगातार के गए अथक प्रयासों से माल रोड अलका बोट स्टैंड के पास वृद्ध महिला अकेली बैठी हुई मिली, जिसे पुलिस द्वारा सकुशल महिला के पोता पोती को सुपुर्द किया गया अपनी दादी को सकुशल सुपुर्द किये जाने पर नैनीताल पुलिस की प्रशंसा की गई।

 

पुलिस टीम. अउनि जगत सिंह, हेका सुमित चौधरी जल पुलिस हेका.ललित बोरा शामिल थे। बच्चों व बुजुर्ग को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किए जाने को लेकर परिजनों सहित अन्य लोगों ने पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते