खुशी व्याप्त : दीपक को हिजामं के जिला संयोजक की जिम्मेदारी
हिजामं प्रांतीय अभ्यास वर्ग का समापन

सितारंगज में आयोजित हिंदू जागरण मंच के तीन दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग के समापन अवसर पर संगठन के दायित्वों की घोषणा की गई। जिसके चलते सीमांत जनपद मुख्यालय के रहने वाले युवा नेता दीपक तिवारी को हिजामं के जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई।
साथ ही दिगंबर कापड़ी व जगदीश जोशी को नगर सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई। जिले के दीपक तिवारी, दिंगबर कापड़ी व जगदीश जोशी को महत्वूर्ण जिम्मेदारियां मिलने पर यहां हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है। उन्होंने तीनों पदाधिकारियों को शुभकामनांए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देने वालों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विकास,जिला प्रचारक नीतीश , जिला संघ चालक सदानंद, जिला मार्ग प्रमुख प्रदीप जोशी बजरंग दल ,विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठन द्वारा शुभकामनाएं सहित कई लोग शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।