खेल महाकुंभ : विजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

पिथौरागढ़ के न्याय पंचायत मर्सोली में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आज झौलखेत में ग्राम प्रधान रियासी द्वारा उद्घाटन किया गया। आयोजित हुई प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रियासी, द्वितीय स्थान भड़कटीया व तृतीय स्थान पंथयूडी ने की टीम रही। प्रतियोगिता 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग में संपादित की गई खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक हरीश पंत द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता संपन्न कराने में संजय उप्रेती, प्रकाश सिंह, रविंद्र सौन, टीना टोलिया, सुनीता गिरी आदि ने विशेष सहयोग दिया। समाचार आगे ……..
गंगोलीहाट में युवा कल्याण विभाग द्वारा जीआईसी दशाईथल खेल मैदान में चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया। जिसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि कृष्ण सिंह बोहरा और भाजपा जिला मंत्री दिनेश धानिक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता में विकास खंड के सभी न्याय पंचायतों से आये खेल प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। पहले दिवस 14 वर्ष से कम आयु बालक और बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड, लम्बी और ऊंची कूद, गोला क्षेपण, कबड्डी, खो प्रतियोगिता का आयोजन किया। 600 मीटर दौड बालक वर्ग तन्मय, अर्ष, राजेश और 600 मीटर दौड में गौरव, आयुष, प्रियांशु और बालिका वर्ग में 600 मीटर अंशिका, प्रेमा, कंचन और 600 मीटर दौड़ भावना, कामाक्षी, रेखा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। समाचार आगे ……..
विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीएम बीएस फोनिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश बोरा, ललित उप्रेती, दयाल बोरा, खंड विकास अधिकारी राजेन्द्र अवस्थी, खंड शिक्षा अधिकारी आरसी मौर्या, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक चंद्र भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक हयात भंडारी, ब्लाक खेल समन्वयक भूपेंद्र बिष्ट, गंगा प्रसाद उप्रेती, दीवान महरा, गोपाल सहित आदि मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।