खेल रहे थे बेफ्रिक होकर जुआ, मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम
गिरफ्तारिंयां व 64 के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार अवैध शराब बेचने वालों, यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिले भर में की गई कार्रवाई पुुलिस के कार्रवाई के तहत 05 वाहन चालकों के गिरफ्तार कर वाहन सीज करने के साथ ही मिशन मर्यादा के तहत कुल 64 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हिमांशु पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक बसन्त पन्त, अपर उप निरीक्षक लेख सिंह राणा, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र राणा द्वारा महात्मा गांधी मार्ग स्थित ढाबे में शराब बेचने व परोसने वाले ढाबा संचालक किशन कुमार निवासी पाण्डेगांव को 21 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । आगे पढ़े…….
इसी क्रम में लड़ाई झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने में उप निरीक्षक शंकर सिंह द्वारा बसन्त सिंह रावत निवासी स्यूनी पिथौरागढ़ को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना जौलजीबी संजीव कुमार द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक कमल कुमार निवासी कांडा नारायणनगर डीडीहाट को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । उप निरीक्षक जितेन्द्र सौराड़ी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक महेश सिंह निवासी जमतड़ी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । अपर उप निरीक्षक दिनेश शर्मा थाना थल द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक दीपक पन्त निवासी चौपाता को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व मिशन मर्यादा के तहत कुल 64 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। आगे पढ़े…….
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में डयूटी पर तैनात सीपीयू कर्मी गणेश पांडे को सड़क पर हजारों रूपयों से भरा एक पर्स मिला। जिसपर पांडे ने इमानदारी का परिचय देते हुए रकम से भरा पर्स यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी के सुपुर्द कर पर्स मालिक का पता लगाकर उसके सुपुर्द करने किया गया। सीपीयू कर्मी की इमानदारी को लेकर पुलिस अधिकारियों व अन्य लोगों ने सराहना की है। आगे पढ़े…….
जुआ : पिथौरागढ़ नगर में सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे 07 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 33,850 रूपए बरामद किए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हिमांशु पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग, छापेमारी के दौरान कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत 07 लोगों को हार. जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जुए के फड़ से 01 ताश की गड्डी व 33,850. रूपए नगद बरामद किये गए। आरोपियों के विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जुआ खेलने वालों में विपिन, शाकिब, विक्रम, योगेश, कमल, .प्रमोद व उमेश शामिल थे। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक बसन्त पन्त, हेड कांस्टेबल दीपक पंत, कांस्टेबल पंकज पंगरिया व ध्रुव सिंह शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।