गड्ढे में बाइक जाने से एक युवक की मौत, मामला दर्ज
प्रधान संगठन की बैठक, राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला, आवास गृह यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र

देहरादून: विभिन्न विषयों को लेकर प्रधान संगठन द्वारा विभागीय मंत्री अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की गई। पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल के नेतृत्व में विभागीय मंत्री सतपाल महाराज, पंचायतराज निदेशक निधि यादव व पंचायतों के 29 विषय हस्तांतरण संबंधी नोडल अधिकारी पूनम पाठक के सामने रखा। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान पंचायतीराज हैदराबाद के विशेषज्ञ ए के भांजा व तक्किउदीन को प्रतिनिधियों ने 29 विषयों को शीघ्र पंचायतों को हस्तांतरित करने को लेकर सुझाव दिए। आगे पढ़े ……
प्रधान संगठन ने विभागीय मंत्री से कोरोना से प्रभावित दो वर्ष के कार्यकाल को एक राज्य एक चुनाव की तर्ज पर हरिद्वार जनपद के चुनाव को एक साथ करवाकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए विधायकों की तर्ज पर पंचायतराज निदेशालय में पंचायत हॉस्टल निर्माण, ग्राम प्रधानों के कार्यकाल समाप्ति पर सम्मानजनक पेंशन दिए जाने व पंचायत प्रतिनिधियों की सीटों का आरक्षण 10 वर्ष के लिए निर्धारित करने सहित अन्य मांगें की गई। जिस पर विभागीय मंत्री सतपाल महाराज द्वारा उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, टिहरी जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन, प्रदेश उपाध्यक्ष खीमानंद बिनवाल, धारचूला ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह, रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष अकरम जावेद, बहादराबाद अध्यक्ष प्रमोद पाल, ग्राम प्रधान राजेश सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। आगे पढ़े ……
पिथौरागढ़ के लक्ष्मण सिंह महर परिसर में दो दिवसीय इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का शुभांरभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पुष्कर सिंह बिष्ट व डॉक्टर रश्मि वर्मा, डॉक्टर अपूर्वा जोशी तथा डॉक्टर गुंजन माथुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यशाला के दौरान खाद्य सामग्री के पेटेंट जैसे भट्ट, गहत सहित परंपरागत खाद्य सामग्रियों के पेटेंट को लेकर सारगर्भित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुमाऊं में गहत आदि फसलों में प्रोटीन, खनिज, लवण, कैल्शियम होते हैं जो हमें दमा, खांसी, हृदय घात में दवा के रूप में प्रयुक्त होता है, इस दौरान उन्होंने इनके पेटेंट की आवश्कता पर जोर दिया। वैज्ञानिक डॉक्टर वीपी भट्ट ने डी, ट्रेडमार्क, पेटेंट की विस्तृत जानकारी देते हुए हल्दी, लाल चावल, राजमा, तिमूर, तेजपत्ता, वनतुलसी जैसी जड़ीबूटियों और खाद्य पदार्थों के पटेंट की बात कही। आगे पढ़े ……
डॉक्टर मुकेश जोशी व डॉक्टर हिमांशु गोयल ने कॉपीराइट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्कर सिंह बिष्ट ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी। डॉक्टर नवीन तिवारी द्वारा आईपीआर एवं पेटेंट पर विस्तार से बात रखी। डॉक्टर हेमंत कुमार जोशी ने पेटेंट फाइल करने की बात साझा की। कार्यशाला की संयोजक एवं आयोजक प्रोफेसर सरोज वर्मा ने आईपीआर एवं पेटेंट आदि के संबंध में विस्तार से वार्ता रखते हुए संचालन किया । इस अवसर पर प्रो. दया पंत सहित कई लोग मौजूद थे। आगे पढ़े ……
पिथौरागढ़: पर्यटक आवास गृह यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। आदि कैलाश यात्रियों के द्वारा आवास गृह में हुए पर्यावरण संरक्षण की सराहना की है। आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी द्वारा बीते वर्षों से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम एक पौधा धरती मां के नाम के तहत विवाह समारोह, जन्मदिन, सालगिरह सहित अन्य शुभ कार्यो में पौध रोपित किए जा रहे हैं। वहीं आवास गृह में आने वाले विशिष्ट, अति विशिष्ट, व्यक्तियों, यात्रियों से भी पौधारोपण कराया जाता है आज पर्यटक आवास गृह की वाटिका इस बात का प्रमाण है कि यहां पर बृहद स्तर पर कार्य हुआ है। उनके द्वारा यात्रियों के माध्यम से मिशन कालापानी के तहत यात्रा मार्ग में स्थित काला पानी मंदिर परिसर में भी पौधारोपण किया जाता रहा है। आगे पढ़े ……
उनके कार्यों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उन्हें दो बार गोलकीपर अवार्ड व हिमालय मित्र पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। इसी क्रम में दिनेश गुरु रानी द्वारा आवास गृह में शिव मूर्ति की स्थापना की गई है। शिव मूर्ति बरेली निवासी आर्मी ठेकेदार संजय अग्रवाल द्वारा लगवाई गई। गुरु रानी ने कहा कि जनपद पिथौरागढ़ मानस खंड के रूप में विकसित हो रहा है। इसी क्रम में यहां पर शिव मूर्ति स्थापित किए जाने से जहां आने वाले यात्री भगवान भोलेनाथ की पूजा प्रार्थना करेंगे। उन्होंने सहयोग के लिए निगम के प्रबंध निदेशक डॉ संदीप तिवारी, महाप्रबंधक एपी वाजपेई सहित निगम कर्मचारियों का भी आभार प्रकट किया है।
गुरु रानी ने कहा कि आदि कैलाश यात्रा काठगोदाम से लेकर आदि कैलाश तक निगम के आवास गृहों में पहली शिव मूर्ति लगाई गई है। जहां पर यात्रियों को भजन कीर्तन करने का अवसर मिलेगा। इससे पूर्व उनके द्वारा वर्ष 2000 में कैलाश मानसरोवर यात्रियों के सहयोग से कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग स्थित गाला में भी शिव जी के मंदिर की स्थापना की गई थी। आगे पढ़े ……
पिथौरागढ़ : बीते 11 दिसंबर की रात बलुवाकोट क्षेत्र में अपनी बाइक से ढूंगातोली को जा रहे युवक की निमार्णाधीन सड़क पर बने गड्ढे में बाइक जाने से एक युवक की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बीते दिवस मृतक के परिजनों ने सड़क निर्माण का कार्य कर रही कंपनी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए एक तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि बीते 11 दिसंबर की रात थाना बलुवाकोट क्षेत्र में बाइक से ढुंगातोली की ओर जा रहे दो युवक भरत सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी नकतड़ थाना बलुवाकोट उम्र 23 वर्ष तथा चालक धीरज पुत्र वीर राम निवासी नकतड़ थाना बलुवाकोट उम्र 20 वर्ष जो निर्माणाधीन सड़क हाईवे के मध्य बने गड्ढे में बाइक सहित गिर गये थे । आगे पढ़े ……
हादसे में भरत सिंह घायल हो गया तथा धीरज की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक धीरज के परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कर रही कम्पनी के विरुद्ध लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए थाना बलुवाकोट में विरोध प्रदर्शन कर एक तहरीर बलुवाकोट थाने में दी। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या द्वारा सड़क निर्माण कर रही कम्पनी के विरुद्ध आइपीसी की धारा 304 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस की अग्रिम कार्यवाही जारी है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।