
भारत से नेपाल ले जाया गया बिना कष्टम शुल्क दिए सामान को बैतडी प्रहरी ने पकड लिया। मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रहरी कार्यालय से गस्ती टोली में गयी बैतडी प्रहरी को दशरथ चंद नगरपालिका 08 गोरचौडा के त्रिपुरा से सेरा जाने वाली रोड पर लावारिस सामान मिला, जिसको खोलकर देखा गया तो उसमें 30 बंडल घोडा बीड़ी, 07 पेटी चाबी ब्रांड की दियासलाई मिली।
जिला प्रहरी कार्यालय बैतडी के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक नंद राज जोशी ने बताया कि बरामद अवैध सामान भारत से बिना भंसार काटे लाया गया था। बताया कि गश्ती टीम को देखकर बिना भंसार काटे सामान लाने वाला तस्कर सामान को रोड़ में छोड़कर भाग गया। बरामद सामान की कीमत लगभग ग्यारह हजार पांच सौ रूपया आंकी गई है।
भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतडी जिले के मेलौली नगरपालिका वाड नंबर 07 के 32 वर्षीय दीपक सिंह नायक की मलेशिया में मौत हो गई। नायक बीते एक साल से रोजगार के लिए मलेशिया गया हुआ था। बताया जा रहा है कि रात को ड्यूटी के बाद युवक सोया हुआ था इस दौरान उसके कमरे में आग लग गई जिससे वह आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। दीपक के मित्र नरेश सिंह नेगी ने बताया कि नायक का शव नेपाल लाने को लेकर उच्चाधिकारियो से वार्ता की जा रही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।