गांधी चौक में प्रत्येक मंगलवार को होगा हनुमान चालीसा का पाठ
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा.........

पिथौरागढ़ के नगरपालिका सभागार में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक दीपक तिवारी की उपस्थिति में आयोजित बैठक के दौरान संगठन से जुड़े व अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान संयोजक तिवारी ने कहा कि मंच द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यमों से नई पीढ़ी के बच्चों में संस्कार, बड़े बुजुर्गों के प्रति आदर व सम्मान आदि के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगा।
साथ ही युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे मे जागरूक करने को लेकर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि हिजामं द्वारा प्रत्येक मंगलवार को नगर के गांधी चौक में साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। बैठक में नगर सह संयोजक डब्बू कापड़ी व जगदीश जोशी, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक जोशी, सुरेंद्र टम्टा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।