गांव में नेपाल मार्का की अवैध शराब बेच रहा था
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी की रोकथाम को लेकर सख्त निर्देश जारी

अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सौरिया हल्दू में छापेमारी के दौरान कुण्डल सिंह सामन्त को पुन्टे सौंप नेपाली मार्का की कुल 35 शीशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी के विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न सुरक्षा एजेन्सियों के साथ समन्वय बनाकर सीमा पर अवैध तस्करी करने वालों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की जा रही है । पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र मनराल व जरनैल सिंह, कांस्टेगल सुरेन्द्र रौतेला व प्रकाश नगरकोटी शामिल थे।
थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाने में प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रमेश राम निवासी चुतरापानी व किशोर कोहली द्वारा आपस में लड़ाई-झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा. 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 80 वाहन चालकों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 55 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी ।
इधर नशा मुक्ति एवं जनजागरुकता अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल आन सिंह व प्रदीप गिरी, कांस्टेबल पृथ्वी पाल द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दूरस्त गांव दूनाकोट में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी देकर नशा न करने को प्रेरित किया गया तथा अपने आस.पास नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने व देवभूमि को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति जागरुकता सम्बन्धी फ्लैक्सी बोर्ड लगाये गए ताकि आमजन को नशे के दलदल से दूर किया जा सके।
पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली द्वारा जनपद को समस्थ थानों से नियुक्त कोर्ट पैरोकार/ डाक रनरों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी । बैठक के दौरान सभी को न्यायालय, पुलिस कार्यालय व अन्य समस्त डाकों का समय से आदान प्रदान करने के निर्देश दिये गये । न्यायालय से प्राप्त सम्मन, नोटिस व पुलिस, न्यायालय अहकमातों का समय से आदान प्रदान करने को बताया गया ताकि सम्मन, नोटिस आदि काो समय से तामील कर निस्तारण किये जा सकें ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।