गाली गलौच कर मरने मारने पर उतारू होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने
देवभूमि को नशामुक्त बनाने के लिए इस अभियान

गाली गलौच कर मरने मारने पर उतारू होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने व शराब पीकर वाहन चलाने पर पुलिस ने 03 लोगों को गिरफ्तार किया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 104 लोगों के विरूद्ध की कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने को लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई के क्रम में
थाना जाजरदेवल उप निरीक्षक प्रशिक्षु गिरीश चन्द्र व पुलिस टीम के एक शिकायती पत्र के जाँच में ग्राम खूनी पहुँचे जहां दो पक्षों में विवाद चल रहा था । प्रथम पक्ष पंकज कुमार तथा दूसरा पक्ष कृष्णा कुमार एक दूसरे पर गाली गलौच कर मरने मारने पर उतारू हुए थे । पुलिस द्वारा दोनों को समझाने का प्रयास किया परन्तु वह और अधिक उग्र हो गये ।
पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया। कोतवाली पिथौरागढ़ उप निरीक्षक जावेद हसन व पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक नीरज लोहिया निवासी जाखनी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपनेदृअपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 104 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रभारी थाना बेरीनाग उप निरीक्षक चन्दन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक प्रशिक्षु अनिल मेहता, अपर उप निरीक्षक शान्ति प्रकाश, कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह द्वारा न्यायालय से धारा 323,504,506 आइपीसी के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में वारण्टी आरोपी मुकेश सिंह निवासी बटगल तहसील बेरीनाग को गिरफ्तार किया गया ।
मादक पदार्थों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा नशा उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न विद्यालयों, गांवों, कस्बों व स्थानीय बाजार में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम पय्यापौड़ी व ग्राम गुइंया में जाकर ग्रामीणों को तथा चौकी प्रभारी ऐचोली शंकर सिंह रावत द्वारा नवोदय विद्यालय आठगांव सिलिंग में चल रहे एनसीसी कैम्प में कैडेट्स को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया तथा बताया गया कि किस प्रकार नशे के सेवन से व्यक्ति का मस्तिष्क, शरीर एवं सम्पूर्ण जीवन बर्बाद हो जाता है।
इस दौरान देवभूमि को नशामुक्त बनाने के लिए इस अभियान को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही चरस, स्मैक, शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वाले लोगों के सम्बंध में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई । इस दौरान लोगों को नये कानून के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।