गुमशुदा को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया
अवैध मादक पदर्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ

उत्तराखंड पुलिस द्वारा गुमशुदाओं की तलाश व पुनर्वास के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर गठित ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा नाबालिक बालक जय आर्य निवासी कुंवरपुर, उम्र 14 वर्ष जो अपने परिजनों से नाराज होकर कहीं चला गया था जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा काफी खोजबीन के बाद गुमशुदा बालक को चोरगलिया की तरफ़ जाने वाले रास्ते से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इधर कोतवाली हल्द्वानी पुलिस को हल्द्वानी क्षेत्र में रतानाड़ा जोधपुर, राजस्थान निवासी बालक नवीन कुमार उम्र 14 वर्ष भटकता हुआ मिला। पुलिस द्वारा उसके परिजनों से सम्पर्क कर बालक के पिताजी रामदयाल के सुपुर्द किया गया।
अवैध मादक पदर्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ नैनीताल एसएसपी प्रहलाण नारायण मीणा के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई जारी है। जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में प्रभारी चौकी टीपी नगर दीपक बिष्ट व पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपी मोहित सिंह को 30 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इधर थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोहरा के नेतृत्व में वाहन चैकिग के दौरान माल रोड तल्लीताल निकट एक वाहन चालक बंसत जोशी को शराब के नशे में वाहन चलाते हुये पाए जाने पर उसका मेडिकल परीक्षण कर वाहन को अन्तर्गत धारा 184,185,192,190, 202, 207 में सीज कर चालक को गिरफ्तार किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।