गेहूं की फसल काटकर जिलाधिकारी ने किया क्राप कटिंग का शुभारंभ
वनाग्नि की घटनाओ की रोकथाम को लेकर निर्देश दिए

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के कुमौड़ गांव में जिलाधिकारी रीना जोशी ने गेहूं की फसल काटकर क्राप कटिंग का शुभारंभ किया। स्थानीय निवासी कृषक प्रिया कोहली के तीस वर्ग मीटर के खेत में गेहूं की क्राप कटिग की शुरू करते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी खेत के नक्शे, खसरा अन्य भू. अभिलेखों की जांच कर किसानों से बोए गये बीज के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा है कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर जिले में फसल की औसत उपज के आंकड़े तैयार किये जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सही जानकारी मिलती है। परीक्षण के बाद अंतिम आंकड़े राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय से जारी किये जायेंगे। कहा कि क्राप कटिंग से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। जिले में वर्ष में दो बार रबी और खरीफ की क्राप कटिंग कर आंकड़े जुटाये जाते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार विजय गोस्वामी, अपर सांख्यिकी अधिकारी राजेश खाती, पटवारी यशवंत थापा सहित अन्य लोग आदि मौजूद रहे।
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में वनाग्नि की घटनाओ की रोकथाम को लेकर शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिले के समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, वन विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, नगर पंचायत, गैस सर्विसेज एवं केएमवीएन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए वनग्नि की रोकथाम व वनों की सुरक्षा के लिए मंदिर समितियों, रिसॉर्टस, गैस गोदामों, पेट्रोल पंपों, लीसा कारखानों एवम सड़क किनारे स्थित झोपड़ियो, दुकानों जैसे संवेदनशील स्थानों के आसदृपास कम से कम 15 मीटर तक पत्ती, कूड़े, पिरुल एवम जवलनशील कचरे की साफ सफाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वनाग्नि की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।