गोल्डन पंच के प्रहार से बने ब्रिजेश फिर चैंपियन
सीमांत में खुशी व्याप्त

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के के जगतड़ गांव के रहने वाले ब्रिजेश टम्टा दूसरी बार एशियाई बाक्सिंग चैंपियन बन गये। उनके चैंपियन बनने पर यहां खिलाड़ियों ें खुशी की लहर है। कजाकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बृजेश ने तजाकिस्तान के बाक्सर को परास्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
बीते 25 अप्रैल से 06 मई तक कजाकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ब्रिजेश टम्टा ने तजाकिस्तान के मुमिनोव मुइनखोझा को पराजित किया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्रिजेश ने उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज साबिरोव सेफिद्दीन को हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने किर्गिस्तान के तालाइबेक उलू इसूर को शिकस्त दी। पिथौरागढ़ जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने ब्रिजेश के शानदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। चैपियंन ब्रजेश वर्तमान में खेलो इंडिया सेंटर देवसिंह मैदान में निखिल महर से प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनके पिता फकीर राम प्राइवेट नौकरी करते हैं।
उनकी उपलब्धि पर जनपप्रतिनिधियों, अधिकारियों, उत्तराखंड बाक्सिंग संघ, जिला ओलम्पिक संघ सहित खिलाडि़यों और खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।