ग्रामीण क्षेत्रों में भांग की खेती न करने की अपील
युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा

पिथौरागढ़ – युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं शान्ति, कानून व यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील डीडीहाट कोतवाली में आयोजित एक बैठक के दौरान प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे द्वारा उपस्थित लोगों से की गई। बैठक के दौरान कोतवाल पांडे ने पुलिस पेंशनर्स, भूतपूर्व सैनिकों, व्यापारियों, व्यापार मण्डल पदाधिकारियों एवं सीएलजी सदस्यों को युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखते हुए सकारात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करना व ड्रग्स की सप्लाई चैन को ब्रेक करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भांग की खेती न करने की अपील की।
इस दौरान उत्तराखण्ड पुलिस ऐप पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डॉयल. 112 महिला हेल्पलाइन नं0. 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर. 1930, सीएम हेल्पलाइन नम्बर.1905 भ्रष्टाचार की शिकायत हेल्पलाइन नम्बर. 1064 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों का शत.प्रतिशत सत्यापन किये जाने एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाए जाने की बात कही।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।