महिला ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने संबंधितों को दिए शीघ्र मामले के निस्तारण के निर्देश

महिला ग्राम प्रधान को जूते की माला पहनाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी द्वारा मामले के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधितों को दिए गए हैं।
चंपावत पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते 10 जुलाई को जनपद चंपावत के थाना बनबसा क्षेत्रांतर्गत विनीता को ग्रामीण महिलाओं द्वारा गाली गलौज कर, जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करना तथा मारपीट कर जूते की माला पहनाने की सूचना मिली। मामले की गंभीरता को लेते हुए एसपी अजय गणपति के निर्देशानुसार थाना बनबसा में तत्काल उक्त प्रकरण में 09 नामजद लोगों व अन्य के विरुद्ध मामले से संबधित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मामले की विवेचना सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा के सुपुर्द करते हुए शीघ्र मामले की विवेचना कर निस्तारण के निर्देश दिए गए। सीओ शिवराज सिंह राणा द्वारा मौका मुआयना तथा पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले में धारा 221, 126 भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोतरी की गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर कतिपय लोगों द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों में भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा इस तरह के व्यक्तियों को चिन्हित करने के बाद उनके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने सभी लोगों से मामले को लेकर भ्रामक सूचनाओं का प्रचार प्रसार न करने की भी अपील भी की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।