घटना के बाद दहशत : अपनी मां व दो अन्य युवकों पर हमला कर किया गंभीर घायल
स्वयं को भी किया घायल, महिला सहित दो की हालत गंभीर

एक युवक ने अपनी मां सहित दो गांव के युवाओं को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और l खुद को भी घायल किया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार चंपावत के ग्राम रमक के दयानंद, 37 वर्ष ने अपनी मां पार्वती देवी तथा गांव के युवा जीवन, 22 वर्ष व खिलानंद, 24 वर्ष को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में युवक ने खुद को भी गोली मार ली।
घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। रात को अचानक हुई इस गंभीर वारदात से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण रात में ही चारों को पाटी अस्पताल ले गए। सूचना पर पाटी एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा टीम के साथ अस्पताल पहुंचे, प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर ककर दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार को गांव में पूजा का आयोजन था। जहां पर आरोपी की युवाओं से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस बात का बदला लेने के लिए आरोपी रात को हथियार लेकर पूजा स्थल में पहुंचा। जहां उसने सड़क में जीवन और खिलानंद पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बीच बचाव में आई अपनी मां पार्वती देवी पर भी चाकू से वार कर दिया। बताया कि आरोपी ने खुद को भी तमंचे से गोली मार ली।
हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आरोपी ने खुद को गोली मारी या अन्य हथियार से खुद को घायल किया है। ग्रामीणों ने 112 के माध्यम से घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं पाटी थाने के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया है कि घटना में आरोपी सहित चार लोग घायल हैं। जिनका प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था। उन्होंने बताया अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जिला अस्पताल में प्रभारी पीएमएस डॉ. नरेंद्र चौहान ने बताया कि दयानंद के गले में गोली लगने के निशान नहीं मिले। वहीं महिला समेत दो अन्य की हालत भी गंभीर बताई गई है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।