CulturalPithoragarhUttarakhand News

घर घर में एक ही नाम एक ही नारा गूंजेगा भारत का बच्चा बच्चा जय् श्री राम बोलेगा

सीमांत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रामलीला का मंचन......

पिथौरागढ़ नगर में आयोजित महिला रामलीला राम के राज्याभिषेक व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई। रामलीला के समापन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रामलीला के अंतिम दिन हनुमान के अयोध्या पहुंचकर भरत को भगवान राम के वापस लौटने की सूचना देने, भरत के अयोध्यावासियों को साथ लेकर भगवान राम के स्वागत के लिए पहुंचने, भगवान राम के राज्याभिषेक तक की लीला का सुंदर मंचन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती द्वारा पात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। रामलीला कमेटी के सचिव दिलीप वल्दिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

गंगोलीहाट महाकाली मंदिर परिसर में आयोजित रामलीला नाटक मंचन का राम.भरत मिलाप व पुस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। इस मौके पर जान्हवी नौले के पास शाह परिवार, षष्ठी रावल व प्रेमा दशौनी के संयुक्त प्रयासों से राम.भरत मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम रामलीला कमेटी द्वारा कमेटी का आय.ब्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए रामलीला कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल ने रामलीला के सफल आयोजन को लेकर सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावल, संरक्षक सूबेदार मोहन सिंह रावल, पूर्व प्रमुख ललित पाठक, उपाध्यक्ष विजय शाह, सचिव किशन उप्रेती, गजेंद्र रावल, त्रिभुवन बिष्ट, षष्टी रावल, कैलाश सिंह, जीवन नेगी, महाकाली महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश रावल, मुकुल शाह, विक्की शाह, हारमोनियम वादक विशाल सोरियाल, तबला वादक प्रियांशु कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। रामलीला में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर गाइडलाइन पब्लिक स्कूल को पांच हजार एक सौ रूपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही हीरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल को दो हजार एक सौ और मां शारदे संगीत अकादमी को ग्यारह सौं का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संपूर्ण रामलीला में संचालन वरिष्ठ पत्रकार किशन पाठक, पाटिल व दीपक जोशी द्वारा किया गया।

 

बेरीनाग के चौकोड़ी में मूलनारायण रामलीला कमेटी के द्वारा आयोजित रामलीला के चौथे दिवस राम जी की बारात आकर्षण का केंद्र रही। राम बारात बेरीनाग से चौकोड़ी तक सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रदत्त् छोलिया दल व राम दरबार की झांकी के साथ मंचन स्थान में पहुंची। झांकी में रामलीला के समस्त पात्र, कमेटी के पदाधिकारी व चौकोड़ी के स्थानीय लोग शामिल थे। इस दौरान बाजार में घर घर में एक ही नाम एक ही नारा गूंजेगा भारत का बच्चा बच्चा जय् श्री राम बोलेगा पर शानदार नृत्य बच्चों द्वारा किया गया। उसके बाद राम विवाह, कोप भवन, दशरथ कैकई संवाद, से राम कैकई संवाद का मंचन हुआ। जिसमें अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कार्की, सयोजक मनोज सानी, सहसंयोजक हरीश चुफ़ाल, उपाध्यक्ष दीप चंद्र उप्रेती, व्यवस्थापक हरीश खाती, कोषाध्यक्ष जगदीश सुप्याल, महाप्रबंधक हीरा सिंह गैड़ा, प्रकाश कार्की, रमेश पांडे, नन्द्लाल, किशन लाल, धीरज जोशी, रेखा मेहरा, बबीता महरा, निर्मला चुफाल, जिला प्रचारक दीपक जी, शंकर जोशी, चन्दन सिंह, चंचल सिंह, किशन कार्की, निर्मल डसीला सहित कई लोग मौजूद थे।

 

पिथौरागढ़ के झूलाघाट में रामलीला देखने को लोगों की खासी भीड़ जुट रही है। रामलीला में राम के पात्र की भूमिका में पवन इजरवाल , लक्ष्मण तेजस पंत, सीता धीरज भट्ट, जटायु दीपांषू भट्ट, शबरी कौशल पंगरिया, सुग्रीव नीतिन थापा, हनुमान प्रदीप भट्ट, बाली सौरभ भट्ट, अंगद कमलेश भट्ट, तारा दीपक थापा निभा रहे हैं। इधर पंथ्थूडी में भी रामलीला का मंचन शुरू हो गया। रामलीला का शुभारंभ ग्राम प्रधान बसौड ललीता चंद, ग्राम प्रधान दिगरा कौशल्या कोहली, नारायण राम कोहली, त्रिलोक सिंह, संजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ ही पंथ्थूडी रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल सिंह सौन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। रामलीला में राम के पात्र की भूमिका में योगेश भंडारी एवं लक्ष्मण का पात्र सुमित बिष्ट निभा रहे हैं पंथ्थूडी की रामलीला में बडारी, सलमगांव, दीगरा, बसौड, कांटेबोरा गांव, कैन खोला, आगर, ज्याल, तडीगांव की परी ग्राम पंचायत, बौनकोट, ताकुला, तडीगांव आदि दर्जनों गांव के लोग रामलीला देखने को पहुंच रहे हैं।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते