घर से टयूशन को गई नाबालिग किशोरी हुई लापता, भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई जारी

नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिजन द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर देकर बताया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री बीते 15 को दिन में घर से ट्यूशन के लिए निकली थी जो अब तक घर वापस नहीं आई है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता की दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा नाबालिग की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का अवलोकन करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, जिस पर पुलिस टीम को पता चला कि लापता नाबालिग किशोरी को संदीप निवासी सदर बाजार सीतापुर, उत्तर प्रदेश अपने साथ बहला फुसलाकर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ले गया है तथा पुलिस टीम द्वारा बीते दिवस आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर उसके पास से नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में नाबालिक युवती ने आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने की बात बताई गयी, जिस पर अभियोग में धारा 376 आईपीसी व धारा 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जारी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह की अगुवाई में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत ग्राम दादूपुर स्थित उमरा मस्जिद के पीछे कब्रिस्तान से आरोपी मसव्वर पुत्र अख्तर निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3.37 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करते हुए आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जारी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत अवैध शराब तस्करी करने वाले, शान्ति व्यवस्था भंग करने, सड़कों पर अनियन्त्रित गाड़ियां दौड़ाकर उत्पात मचाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है जिसके दृष्टिगत एसओजी हेड कांस्टेबल दिगम्बर खाती, कांस्टेबल आनन्द सिंह खनका व सोनू कार्की द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक होटल में महेन्द्र सिंह निवासी चम्पावत उम्र.41 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला कुंवर सिंह रावत द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक सन्दीप कुमार निवासी विण को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 89 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।