घायल हुई एक युवती का काफी खून बहने से ब्लड की जरूरत पर
ब्लड बैंक पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया रक्तदान

गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई एक युवती का काफी खून बहने से ब्लड की जरूरत की सूचना पर सीओ ने स्वयं ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया। आज विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपों में ओ निगेटिव रक्त की आकस्मिक आवश्यकता बताई जा रही थी। इधर सूचना पुलिस को मिली कि जिला अस्पताल में एक युवती का उपचार चल रहा है, जो गिरकर घायल हो गई है तथा ओ निगेटिव ब्लड की आवश्यकता है। घायल महिला के परिजनों द्वारा कई लोगों से संपर्क किया गया पर ब्लड मिलने में काफी परेशानी हो रही थी।
सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली द्वारा स्वयं अस्पताल पहुंचकर रक्त दान कर मानवता का फर्ज निभाया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों सहित आम जनमानस को भी रक्त दान करने को प्रेरित किया । रक्तदान करने को लेकर महिला के परिजनों ने सीओ का आभार व्यक्त किया है। साथ ही विभिन्न संगठनों के लोगों ने सीओ द्वारा किए गए कार्य की सराहना की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।