घूमने आए तीन छात्रों की हरकत से मचा हड़कंप
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी को लेकर कार्रवाई

दिल्ली से नैनीताल घूमने आए तीन छात्रों द्वारा चैक आउट करने से पहले सफ़ेद चादर में लपेट कर डेड बॉडी बनाकर चैक आउट कर चले गये। सफाई कर्मचारी जब रूम साफ करने आये तो बैड में सफेद चादर में लिपटी डेड बाडी देख भयभीत हो गए, इस दौरान होटल में हड़कंप मचा रहा। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह, उप निरीक्षक प्रियंका, महिला कांस्टेबल पूनम कोरंगा, कांस्टेबल बृजमोहन मौके पर पहुंचे और चैक किया तो बैड पर सफेद चादर में सॉस लगा कर, तकिये लपेट कर डैड बाडी दिखाने का प्रयास किया गया था, जो कि अनुचित प्रैंक था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा इस तरह की हरकत करने वालों का शीघ्र पता लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल को दिए गए। जिसपर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल हरपाल सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए होटल मालिक से पूछताछ की गयी तो उस कमरे में 03 लोग रूके थें।
सीसीटीवी एवं पूछताछ पर तीनों को रूम से भागते हुए देखा गया। सर्विलास की मदद से उनकी लोकेशन मुक्तेश्वर होना पता चला। मुक्तेश्वर थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिए सूचित किया गया। तीनों छात्रों द्वारा नकली डेड बॉडी बनाकर पुलिस को गुमराह किया और आपातकालीन सेवाओं में बाधा उत्पन्न की। इनका पता लगाकर तीनों को थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर द्वारा थाना लाकर धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए नगद धनराशि जमा करवाकर दण्डित किया गया। साथ ही उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई है।
इधर नैनीताल पुलिस ने इस तरह की अनुचित और गैर जिम्मेदाराना हरकतों से दूर रहने की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल कानूनी रूप से दंडनीय हैं, बल्कि इससे वास्तविक आपातकालीन सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न होती है, जिससे अन्य जरूरतमंद लोगों की जान को खतरा हो सकता है।
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत रामनगर प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम तथा एआरटीओ संदीप वर्मा द्वारा सघन वाहन चैकिंग के दौरान पीडब्लूडी तिराहा ने निकट 01 व्यक्ति को 07.168 किग्रा. अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
आरोपी रिजवान निवासी मौहल्ला सजन शाहाबाद रामपुर उत्तर प्रदेश हाल पता शक्तिनगर पूछड़ी रामनगर को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय मनोज नयाल, उप निरीक्षक जोगा सिंह, कानि. बिजेन्द्र गौतम व रिक्रूट.कास्टेबल रोहित कुमार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।