
मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए चंपावत जनपद के विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश की घोषणा के आदेश जारी किए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा बीते दिवस जारी पूर्वानुमान के चलते चंपावत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अत्यंत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।
चंेतावनी को देखते हुए छात्र- छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत हेमंत कुमार वर्मा ने आज यानि सोमवार 22 जुलाई को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। जिसके आदेश बीते शाम जारी कर दिए गए थे। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।