चंपावत: करोडों की अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, इस वर्ष की सबसे बडी स्मैक की खेप बरामद

करोडों की अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, इस वर्ष की सबसे बडी स्मैक की खेप बराम
चंपावत – करोडों की अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार।
उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने के सीएम के निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक के निर्देसानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर/ऑपरेशन्स* के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन* के तहत थाना बनवसा क्षेत्रान्तर्गत *एस.ओ.जी, एएनटीएफ व बनवसा पुलिस* द्वारा चैकिंग के दौरान *गढीकोट – नेपाल कच्चे* मार्ग पर साईकिल नं0 UP 27AD 7826 बजाज CT 100 में आरोपी जागेश्वर दयाल पुत्र ख्यालीराम* निवासी ग्राम परशरामपुर मीरनपुर थाना कटरा जिला शहाजहाँपुर को *605 ग्राम स्मैक परिवहन* करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूर्व में उसका भाई मान सिह बिलसन्डा ,शाहबाद,हरदोई में स्मैक का कारोबार करता था जो कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है। उसके गिरफ्तार होने के बाद मेरे द्वारा स्मैक बेचने के लिए नये क्षेत्र की तलाश थी । मैने यह सुना था कि नेपाल की तरफ स्मैक के दाम बहुत ज्यादा है इसलिये मेने इस क्षेत्र में स्मैक बेचने की योजना बनायी। घर पर बनायी हुइ स्मैक को आज नेपाल राष्ट्र को बेचने हेतु जा रहा था तो पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।
जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में जनपद चंपावत में स्थित नशा मुक्ति केन्द्रो व गांव-गांवों में जाकर नशे के विरूद्ध युवाओ को मोटिंवेट किया जा रहा है तथा नशे के दुष्परिणोमो को बताते हुए नशे से दूर रहने हेतु लोगों से अपील की जा रही है। साथ ही युवाओ को नशे का मार्ग छोडकर खेल कुद आदि रचनात्मक कार्यो की तरफ मोडने के प्रयास किये जा रहे है। इसके अलावा नशे की तस्करी कर युवाओ की भविष्य खराब करने वाले नशे के तस्करो के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। भविष्य में नशे के विरूद्ध चम्पावत पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा सभी जनपद वासियो से अपील की जाती है कि नशे से सम्बन्धित कोई भी सूचना/शिकायत हो तो जनपद चम्पावत पुलिस के हेल्पलाईन न0 112.9411112984, 05965230607 पर सूचना दे सकते है। पुलिस टीम में लक्ष्मण सिंह थानाध्यक्ष बनवसा ,उ0 नि0 सुरेंद्र सिंह खड़ायत IC SOG , उ0नि0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट ,उ0 नि0 ललित पाण्डेय SOG ,HC मतलूब खान SOG/ANTF, HC गणेश सिंह SOG/ANTF, HC जगवीर सिंह ,HC संजय शर्मा,का0 नवल किशोर SOG,का0 सूरज कुमार SOG,का0 विनोद जोशी सर्विलांस,का0 गिरीश भट्ट सर्विलांस, का0 सद्दाम हुसैन सर्विलांस शामिल थे। भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 10 हजार रू व पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा 10 हजार रूपये नगद पारितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
Fast news portal thanks