NainitalUttarakhand News

चढ़ावे के सामान को लेकर मुख्य पुजारी को मारने के षडयंत्र में दो षडयंत्रकारी किए गिरफ्तार

बेतालघाट/ नैनीताल – मंदिर में चढ़ावे के सामान को लेकर मुख्य पुजारी को मारने के षडयंत्र में दो षडयंत्रकारियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार

थानाध्यक्ष बेतालघाट को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि स्थानीय बेतालघाट का रहने वाले रंजन गोस्वामी व गोपाल पडियार नि0 चापड़ बेतालघाट जो बीते दो हफ्ते पहले अवैध असलाह लेने के लिये दिल्ली गये थे और आजकल एक साथ रह रहे है, हो सकता है ये लोग या तो कुछ अप्रिय घटना करके आये है या फिर कोई अप्रिय घटना करने वाले है।

उक्त सूचना पर दोनों संदिग्ध क्रमशः रंजन गिरी गोस्वामी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कमेडुवा भिक्यासैण थाना भतरौजखान जिला अल्मोडा हाल निवासी बेतालघाट थाना बेतालघाट जनपद नैनीताल व गोपाल सिंह पडियार नि0 चापड़ बेतालघाट नैनीताल उम्र-24 को पूछताछ के लिए थाना बेतालघाट लाया गया तो कई रहस्य उजागर हुए।

पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी गोपाल सिंह पडियार द्वारा बताया गया कि लगभग बीते 06 महिने पहले बेतालघाट में स्थापित बेतालेश्वर मन्दिर के पुजारी चन्दन नाथ गोस्वामी से चढ़ावे के तेल एवम अन्य सामानों को लेकर बहस हुई थी और उस दिन मेरे द्वारा आवेश में आकर पुजारी चन्दन नाथ का गला पकड़कर मारने का प्रयास किया गया।

मंदिर पुजारी चन्दन व मेरे बीच मन्दिर के चढ़ावे की सामाग्री को लेकर आये दिन लड़ाई झगड़ा होता था क्योंकि मैं भी उसी बेतालेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थापित नकुआ बूबू मंदिर में पुजारी हूं। जब मुझे ये लगा कि ये मानने वाला नही है और इसी के पास सारा चढ़ावे का सामान जा रहा है तब मेरे मन में उसके प्रति और ज्यादा नफरत हो गयी और मैने उसे जान से मारने का प्लान बनाया।

चन्दन को जान से मारने के लिये मुझे देशी तमंचे की आवश्यकता थी तब मेरे द्वारा रंजन से मुलाकात की, मुझे लगा कि रंजन आसानी से मुझे तमंचा दिला सकता है। तब मैने रंजन से मिलकर चन्दन को मारने के लिये तमंचे को खरीदने का प्लान बनाया।

चूंकि मंदिर में चढ़ावे की सामाग्री न मिलने के कारण असंतुष्ट होने पर गोपाल सिंह पडियार द्वारा बेतालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी चन्दन नाथ गोस्वामी पुत्र गोपाल नाथ गोस्वामी नि0 जोशीखोला डाभर बेतालघाट को रंजन गिरी गोस्वामी के साथ मिलकर हत्या करने की साजिश रचते हुए अवैध देशी तमंचा लेने की योजना बनायी व अवैध देशी तमंचे को लाने के लिए रंजन गिरी गोस्वामी के साथ बाइक से दिल्ली गये व संबंधित से अवैध असलाह लेने हेतु उसके अकाउंट में रुपए भेजे गए। रुपए भेजने के उपरान्त तमंचे व कारतूसों की फोटो संबंधित व्यक्ति द्वारा रंजन को जरिये व्हाट्सअप भेजी गयी। लेकिन पुजारी की हत्या के लिए तय दिनांक को असलाह न पहुचने के कारण गोपाल पडियार व रंजन गिरी गोस्वामी घटना को अंजाम नही दे पाये। परन्तु दोनो द्वारा मृत्यु या आजीवन कारावास से दण्डनीय अपराध का षड्यंत्र किया गया। उक्त जुबानी तहरीर के आधार पर थाना बेतालघाट पर मु0एफआईआर न0 15/23 धारा 115/120 बी भादवि बनाम गोपाल सिंह पडियार व रंजन गिरी गोस्वामी पंजीकृत करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज सिंह नयाल ,उ0नि0 हरि राम व कानि0 23 अनिल कुमार शामिल थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते