चेतावनी : आगामी 24 जून से आंदोलन: मर्तोलिया
एक जुलाई को प्रदेश के 12 जनपदों में देंगे धरना

एक राज्य एक चुनाव की मांग को लेकर प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों ने आगामी 24 जून से आंदोलन करने की बात कही है। एक जुलाई को प्रदेश के 12 जिलो में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदेश के पंचायत संगठनों की आनलाइन बैठक में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
पंचायत संगठन कोर कमेटी के सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि बीते कोरोना के दौरान दो वर्ष तक कामकाज नहीं कर पाये। वे बीते दिनों से पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाये जाने की मांग करते आ रहे हैं। ककहा कि इस फैसले से प्रदेशभर के सभी 13 जिलों में पंचायत चुनाव एक साथ होंगे तो पंचायतों में एकरूपता आयेगी। आचार संहिता लागू होने के चलते पंचायत संगठन ने अपना आंदोलन स्थगित किया था पर अब आचार संहिता समाप्त हो चुकी है और पंचायतों ने 24 जून से आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है।
मर्तोलिया ने कहा कि 24 जून को सभी विकास खंडों से पंचायत प्रतिनिधि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने संबंधी ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद भी मांगों को लेकर उचित कार्रवाई नहीं होने पर आगामी एक जुलाई को प्रदेश के 12 जिलों के पंचायत प्रतिनिधि आंदोलन करेंगे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष सोना सजवान, जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदीप भट्ट, ग्राम प्रधान संगठन के भाष्कर सम्मन आदि शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।