PithoragarhUttarakhand News

भयभीत हुए लोग : नदी चेतावनी लेवल पार, लगातार बारिश

सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा- निर्देश जारी

लगातार हो रही बारिश के चलते पिथौरागढ़ जनपद में काली व रामगंगा नदी का जल स्तर चेतावनी स्तर से ऊपर पहुंच गया है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोग डरे व सहमे हुए हैं। जिले में लगातार हो रही बारिश व नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने सुरक्षा के मद्देनजर संबंधितों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए हैं।

 

सहायक प्रबन्धक व प्रभारी जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, पिथौरागढ़ के मुताबिक काली नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर 889.00 मीटर से अधिक 889.50 मीटर पर पहुँचने के दृष्टिगत सावधानी सुरक्षा बरतने के सम्बन्ध में ।आज रविवार को काली नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर 889.00 मी0 से अधिक 889.70 मी0 पर पहुँच गया है। अतिवृष्टि होने पर जलस्तर के और अधिक बढ़ने की प्रबल सम्भावना बनी हुयी है जिस हेतु सावधानी, सुरक्षा एवं सतर्कता बनाये रखना अति आवश्यक है।

 

जिलाधिकारी रीना जोशी ने लगातार हो रही बारिश व नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में आवागमन न करने तथा खतरे के निकट स्थित परिवारों को ऊपरी सुरक्षित स्थलों पर जाने हेतू सूचना व चेतावनी प्रसारित किए जाने के निर्देश संबंधितों को दिए हैं। साथ ही सम्बन्धित पुलिस, थाने चौकियों, सेना, अर्द्धसैन्य बलों के कैम्पों, पोस्टों से जनसमुदाय एवं राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम प्रहरी, ग्राम स्तरीय कार्मिकों द्वारा जनसमुदाय को आवागमन में सावधानी, सुरक्षा एवं नियंत्रण बरतने तथा नदी किनारे न जाने हेतु सूचित किए जाने को कहा है।

 

जलस्तर के बढ़ने से यदि किसी आबादी, घरों को खतरे की सम्भावना होती है तो उन्हें सुरक्षित ऊपरी क्षेत्रों में शिफ्ट किए जाने को कहा है। साथ ही मुख्य अभियन्ता एनएचपीसी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड धारचूला एवं आपदा नियंत्रण कक्ष धारचूला द्वारा जलस्तर बढ़ने पर अतिरिक्त पानी छोड़ने की प्रक्रिया को जलस्तर की प्रवृत्ति में नियंत्रित करने हेतु परस्पर सूचना समन्वयन किए जाने तथा सूचना पुलिस, एसएसबी एवं राजस्व विभाग द्वारा ग्राम स्तर तक प्रसारित किए जाने को भी निर्देशित किया।

 

जिलाधिकारी ने नदी के बढ़ते जलस्तर के दौरान सीमावर्ती पुलों पर आवागमन एवं आयात.निर्यात न किए जाने को भी कहा है। उन्होंने सिंचाई विभाग धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीबी, पीपली, तालेश्वर, झूलाघाट, बगड़ीहाट आदि नदी तटीय स्थानों पर अपनी टीम तैनात कर सूचना समन्वयन करने तथा स्थानीय थाना, चौकियां, एसएसबी चौकियां सीमावर्ती नेपाल थाना, चौकियों के साथ सूचना समन्वयन करने को कहा। डीएम जोशी ने आम.जनमानस से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपदा से संबंधित घटित घटनाओं के संबंध में मुख्यालय पर आपदा नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ के मोबाईल नम्बर. 8449305857, 8218857220ए फोन नम्बर दृ 05964.226326, 228050, टोल फ्री नम्बर 1077, पर तत्काल सूचना देने की अपील की है ताकि समय पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

 

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते