चोरों ने सरिया तक नहीं छोड़ी, लगभग पांच लाख की सरिया की चोरी
शराब की तस्करी करते 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

निर्माणाधीन स्थल से निर्माण सामग्री चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लगभग 05 लाख रुपये कीमत का चोरी की गई सरिया बरामद की गई। देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर क्षेत्र निवासी भगवती प्रसाद ने कोतवाली विकासनगर में निर्माणाधीन पुल कुल्हाल से सरिया चोरी होने की तहरीर दी गई।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर एसएसपी के आदेशानुसार मामले के शीघ्र खुलासे को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना का त्वरित अनावरण करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों अशरफ तथा नौशाद को चोरी किये गए सरिया के कुल 12 बंडल सहित धोला तपड़ रोड पर अशरफ के घर के पीछे से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। बरामद माल़ को कब्जे पुलिस लिया गया। वांछित आरोपियों अरशद, काका उर्फ पासा, जमशेद, बामड़ व अख्तर की तलाश जारी थी। बरामद सरिया की कीमत पांच लाख रूपए लगभग आंकी गई है। पुलिस टीम में अ०उ०नि० नौशाद अंसारी, कानि0 संजय कुमार, कानि0 मोनू कुमार व कानि0 गौरव कुमार शामिल थे।
मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ एसएसपी देहरादून के आदेशानुसार पुलिस की कारवाई जारी है। जिसके तहत शराब तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस टीम ने ऑल्टो कार से देशी शराब की तस्करी करते 01 आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बीते दिवस ऋषिकेश पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर फाटक के पास से एक अरोपी को कुल 08 पेटी देशी शराब माल्टा की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुमित यादव के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 पंकज कुमार, चौकी प्रभारी श्यामपुर, हे0कां0 अमित राणा, कां0 दिनेश मेहर, कां0 कुलदीप, कां0 विकास व कां0 शीशपाल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।