चौड़ी व सिरकुच क्षेत्रान्तर्गत लगभग 04 नाली भूमि में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को किया नष्ट

पिथौरागढ़ – पुलिस द्वारा चौड़ी व सिरकुच क्षेत्रान्तर्गत लगभग 04 नाली भूमि में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया गया।
साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक झूलाघाट, प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्रामसभा चौड़ी व सिरकुच क्षेत्रान्तर्गत लगभग 04 नाली भूमि में अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त स्थानीय ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती न करने व नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।