छह बाल वैज्ञानिकों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
अनुसूचित जनजाति राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

पिथौरागढ़ के विकास खंड मूनाकोट के राजकीय इंटर कालेज पिपलकोट में ब्लाक बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले छह बाल वैज्ञानिकों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चुना गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी सोनी महरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य व संयोजक मोहन चंद्र पाठक की उपस्थिति में आयोजित महोत्सव में राष्ट्रीय बाल विज्ञान के लिए निर्धारित विषय स्वास्थ और कल्याण के लिए पारिस्थिकीय तंत्र के उप विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। आगे पढ़े ……
सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले राजकीय इंटर कालेज टौटानौला के निखिल पांडेय, राजकीय इंटर कालेज सल्लाचिंगरी के प्रकाश सिंह, राजकीय इंटर कालेज भड़कटिया की तनूजा सिंह, राजकीय बालिका इंटर कालेज मूनाकोट की प्राची गोबाड़ी व कुसुम जोशी, राजकीय इंटर कालेज मायालेख की शगुन चंद का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। शोध पत्रों का मूल्यांकन डा.वंदना मेहता, जयश्री पाटनी, संतोष भट्ट ने किया। ब्लाक विज्ञान समन्वय प्रमोद कुमार जोशी व सहायक जिला विज्ञान समन्वयक जीवन चंद्र जोशी द्वारा प्रतिभागियों के शोध पत्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। इस अवसर पर होशियार मेहता, कमल किशन पांडे, मंजुला पांडे, संजीव कुमार, दीपांकर राज, डा. दीपक कापड़ी सहित अन्य मौजूद थे।
पिथौरागढ़ के स्थानीय स्पोटर्स स्टेडियम में अनुसूचित जनजाति राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीबी पुन द्वारा खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता के 100 मीटर की दौड़ में खटीमा के निखिल राना ने पहला, देहरादून के सुदांशु शर्मा ने दूसरा और खटीमा के भाष्कर राना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में देहरादून के जयवीर सिंह चौहान ने पहला, मुनस्यारी के भूपेंद्र सिंह ने दूसरा और खटीमा के भाष्कर राना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आगे पढ़े ……
1500 मीटर की दौड़ में देहरादून के अंशुल चौहान ने पहला, खटीमा के मानेश राणा ने दूसरा और खटीमा के ही वरूण सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला क्षेपण में पिथौरागढ़ के काव्य पांगती ने पहला, खटीमा के पवन सिंह राना ने दूसरा और यूएस नगर के आदित्य सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिंह प्रदान किये। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेंद्र सिंह जेठी, जनार्दन सिंह वल्दिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।