जंगल में लगी आग से जानवरों ने किया आबादी की ओर रूख, गुलदार पहुंचा आंगन में
ग्रामीणों में दहशत व्याप्त, धुंध से विजिबिलिटी लो

भारत- नेपाल सीमा पर क्षेत्र के जंगलों में लगी आग से जहां वन संपदा नुकसन हो रहा है वहीं आग की चपेट में आकर वन्य जीव भी संकट में आ चुके हैं। आग से बचने के लिए वन्य जीव आबादी की ओर पहुंचने लगे हैं। झूलाघाट के गेठीगड़ा के भेलानी गांव में विरेंद्र सिंह बिष्ट के घर के आंगन में दिन दहाड़े गुलदार आ पहुंचा । उस समय आंगन में विरेंद्र सिंह का बच्चा खेल रहा था। इस दौरान आंगन में मौजूद श्वान पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया।
आवाज सुनकर परिवार सदस्य घर से बाहर आए जो गुलदार वहां से भाग गया। गनीमत रही कि बच्चा गुलदार के हमले से बच गया। ग्रामीणों ने बताया कि जंगलों में आग लगने से छोटे वन्य जीव आग में जल कर मर रहे हैं कुछ वन्य जानवर जान बचाने को गांवो की तरफ आ रहे है उनके शिकार क लिए गुलदार दिन दहाड़े गांव में मकानों के आसपास तक पहुंच रहा है। विरेंद्र सिंह के आंगन में पहुंचा गुलदार सायं को गांव निवासी हरीश गोबाड़ी के आंगन तक पहुंच गया। गुलदार के घर के आंगन तक पहुंचने से ग्रामीण भयभीत हैं। बच्चों और पालतू जानवरों को अकेले नहीं छोड़ रहे हैं।
बच्चों को तो घरों से बाहर तक नही निकलने दे रहे हैं नहीं जानवरों को आंगन पर बांध रहे हैं। ग्राम प्रधान देवकी देवी और सरपंच पुष्कर सिंह गोबाड़ी ने बताया कि जंगलों में आग से जंगल के निकट स्थित गांवों में गुलदार का खतरा बढ़ गया है । इसकी सूचना तहसील प्रशासन और वन विभाग को दे दी है। जौलजीबी रोड़ में स्थित गेठीगाडा गांव में जंगल की आग इतनी भयंकर थी कि वह रोड पार कर ऊपरी गेठीगाडा के भेलानी के घरों के नजदीक तक पहुंच गई। भेलानी निवासी खेम सिंह बिष्ट का कहना है कि घर के नजदीक जंगल की आग पहुंचने से रात भर को सो पाना भी मुश्किल हो रहा है।
भारत नेपाल सीमा से लगे झूलाघाट क्षेत्र एवं नेपाल के जंगलों में आग लगने से झूलाघाट क्षेत्र में विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है। धूंध इतनी बड़ गयी है कि दिन में भी सायंकाल सा समय प्रतीत हो रहा है। हल्द्वानी से झूलाघाट टू विलर में घूमने आए पर्यटक विक्रम सिंह रावत ने बताया कि झूलाघाट आते समय गौरीहाट से नीचे जंगल की आग से विजिबिलिटी ईतनी कम हो गयी है कि रोड में चल रही गाड़ियों को देख पाना भी मुश्किल हो रहा है। गाड़ी चलाने में जंगल के धुंये के धुंध से आंखों में जलन होकर आंखें लाल हो जा रही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।