जनपद में कुल 33 विशेष शिक्षा क्षेत्र घोषित, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

- पिथौरागढ़- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विशेष शिक्षा क्षेत्र (स्पेशल एजुकेशन जोन) निर्धारण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा विकास खंडवार चिन्हित किये गये विशेष शिक्षा क्षेत्रों की सूची को संबंधित खंड विकास अधिकारियों, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला खान अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ साझा किया जाय ताकि संबंधित अधिकारियों द्वारा भी सूची में शामिल विशेष शिक्षा क्षेत्रों के अलावा अपनी ओर से भी अन्य विशेष शिक्षा क्षेत्र चिन्हित करते हुए सूची में शामिल करवाये जा सके।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सामाजिक व आर्थिक रूप से अपंचित समूहों युक्त आबादी वाले क्षेत्रों को विशेष शिक्षा क्षेत्र घोषित किये जाने की अनुशंसा की गई है। ताकि इन क्षेत्रों के शैक्षिक परिदृश्य को बदलने के लिए विभिन्न योजनाओं और नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके। इसलिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में वर्णित मानकों के साथ-साथ राज्य के परिप्रेक्ष्य में विशेष रूप से चिन्हित 21 मानको के आधार पर जनपद में विकास खंडवार विशेष शिक्षा क्षेत्र घोषित किये गये हैं। जनपद के ये घोषित अथवा चिन्हित विशेष शिक्षा क्षेत्र खनन बाहुल्य क्षेत्र, सीमांत क्षेत्र, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति व जनजाति बाहुल्य क्षेत्र, भेड़ पालक व पशुपालक बाहुल्य क्षेत्र, आपदा प्रभावित क्षेत्र आदि होने के कारण चिह्नित किये गये हैं। जनपद में कुल 33 विशेष शिक्षा क्षेत्र घोषित किये गये हैं जिनमें से विकासखंड मूनाकोट में 01, विकासखंड कनालीछीना में 05, विकासखंड डीडीहाट में 01, विकासखंड धारचूला में 06, विकासखंड मुनस्यारी में 09, विकासखंड बैरीनाग में 04 एवं विकासखंड गंगोलीहाट में 07 विशेष शिक्षा क्षेत्र घोषित किए गये हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में इसके अलावा भी अन्य क्षेत्र संबंधित अधिकारियों द्वारा विशेष शिक्षा क्षेत्र घोषित करवाये जा सकते हैं।
बैठक में जिला समन्वयक समावेशी शिक्षा गीता विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।