PithoragarhUttarakhand News

जानकारी : मानव तस्करी, पोक्सो अधिनियम, ध्रूमपान निषेध, सूबेदार मेजर का निधन

गुड टच व बेड चट, किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन

पिथौरागढ़ के जौलजीबी मेले में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में यहां आयोजित मेले के दौरान
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विभा यादव एवं सिविल जज डीडीहाट अवन्तिका सिंह चौधरी द्वारा आम जनता को दिनांक 09 दिसम्बर 2023 आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत तथा विभिन्न कानून जैसे मानव तस्करी, पोक्सो अधिनियम, ध्रूमपान निषेध आदि के बारे में जानकारी दी गई। इससे पूर्व न्यायिक अधिकारियों द्वारा स्टालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त राजी जनजाति के ग्राम कमतोली, औलतड़ी, भक्तिरवा एवं कुलेख से आयी जनजाति महिलाओं ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ द्वारा ऐंपण प्रशिक्षण को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही राजी जनजाति की महिलाओं द्वारा अन्य प्रशिक्षण आयोजित किए जाने की मांग की गई ।

 

पिथौरागढ़ के गुरना क्षेत्र निवासी सूबेदार मेजर मदन मोहन तिवारी का आज लंबी बिमारी के चलते निधन हो गया वे 84साल के थे। उनके निधन का समाचार मिलने से नगर सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन का समाचार मिलते ही पूर्व सैनिक संगठन के लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष मयूख महर ने बताया कि दिवंगत सुबेदार मेजर मदन मोहन तिवारी का जन्म सैनिक पृष्ठभूमि से जुड़े परिवार में 03 मार्च सन 1940 को गुरना में हुआ था और अपनी पारिवारिक सैन्य पृष्ठभूमि को आगे बढ़ते हुए और 18 साल की उम्र में ही भारतीय सेना में शामिल हुए। आगे पढ़े …..

 

प्रारंभ के 05 साल तक ग्रीफ मे सेवा देने के उपरांत उनके कार्य कुशलता और दक्षता को देखते हुए इन्हें इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक इंजीनियर में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने अपने सेवा काल के दौरान अरूणाचल प्रदेश, सिक्कम, आसाम व जम्मू कश्मीर मे ंभी सेवा दी। सन 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान सक्रिय भूमिका अदा की और भारतीय सेना पर बेहतरीन 30 वर्ष गौरवपूर्ण सेवा करने के बाद 31 दिसंबर सन 1991 को सेवानिवृत्ति हो गये ।घर आने के बाद भी समाज के प्रति कई अनेक कार्य करते रहे और उनकी प्रेरणा और देश सेवा के भाव के कारण ही उनके पुत्र सुबेदार मेजर उमेश तिवारी भी सेना से सेवानिवृत है और उनके सुपोत्र नाती का चयन भी कुछ दिन पूर्व ही सीआरपीएफ पर सब इंस्पेक्टर के तौर पर हुआ है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संगठन के रमेश चंद, केदार सिह, लक्ष्मण सिह देउपा, शेर सिह शाही, नवीन गिरी, दयाल सिंह मेहता व रमेश सिह महर सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

 

पिथौरागढ़ के केएनयू राजकीय इंटर कालेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं को किशोरावस्था में होने ाले परिवर्तनों व समस्याओं के समाधान को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई। इस अवसर पर डा. संगना, अरूणा, चंद्र चौहान, जीवन तिवारी, जीवन पंत, पूजा शाह, दीप्ति चन्याल, संजय गुप्ता, मुकेश उपाध्याय, गीता कलखुड़िया, गीता कोहली, एसके बाडी सहित कई लोग मौजूद थे। संचालन नीरज कुमार व पूजा शाह द्वारा किया गया।

 

पिथौरागढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बस्ते में एक कार्यक्रम का आयोजन कर एंटी ह्यूमन टैफिकिंग यूनिट के रणवीर कंबोज, दीपक खन्ना व कार्ड संस्था की ललिता पन्त व हेमा कापडी ने विद्यालय के बच्चों को गुड टच व बेड चट सहित कैरियर काउंसलिंग से जुड़ी विभिन्न आवश्यक जानकारियां दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन चन्द्र जोशी ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर मीरा चन्द, उमा भट्ट आदि मौजूद थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते