जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
संबंधितों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड सहिब के कपाट खुलने से पूर्व वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने को लेकर जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना व पुलिस उपाधीक्षक चमोली द्वारा गोविन्दघाट से श्री हेमकुण्ड साहिब तक 18 किलोमीटर पैदल यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बर्फीले मार्ग को हेमकुण्ड साहिब पहुंचे। सिक्खों के पवित्र धाम श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए आगामी 25 मई को दर्शनार्थ खोले जायेगें। यात्रा मार्ग पर अभी भी बर्फ जमी है।
जिलाधिकारी चमोली एवं पुलिस उपाधीक्षक द्वारा यात्रा मार्ग पर तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उचित व्यवस्थाओं के लिए संबंधितों को निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा यात्रा मार्ग में सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कमियों को समय से दूर करने व यात्रा मार्ग पर तैनात पुलिस कर्मियों, एसडीआरएफ एवं थानाध्यक्ष गोविन्दघाट को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष गोविन्दघाट लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण एवं अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल थे।